NEW DELHI: सुल्तानपुरी मछली मार्केट के सामने सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 24 वर्षीय रोहित कुमार की मौत हो गई। रोहित स्थानीय दुकान में काम करता था और अपनी बाइक पर जा रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोहित मछली मार्केट की ओर जा रहा था। स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस और पुलिस को सूचित किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और अज्ञात चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि ट्रक और चालक की पहचान हो सके। प्रारंभिक जांच में चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार हादसे का कारण मानी जा रही है। आक्रोशित लोगों ने मछली मार्केट के पास स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक सिग्नल जैसे सुरक्षा उपायों की मांग की। रोहित के परिवार में उसकी मां और दो छोटे भाई-बहन हैं, जो सदमे में हैं। पुलिस परिजनों की तलाश और चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
ACCIDENT NEWS: सुल्तानपुरी मछली मार्केट के सामने ट्रक की टक्कर से युवक की मौत
			by 										Vivek Sharma
									
					
									                
					                        written by                                     Vivek Sharma
								
                            
															                        
																									                
						        
				148
				
					                
									                        
									            
         
	Vivek Sharma
जर्नलिज्म में 12 सालों का एक्सपीरियंस है। सन्मार्ग, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट, खबर मंत्र जैसे प्रतिष्ठित न्यूजपेपर में 9 साल काम कर चुके हैं। साथ ही डिजिटल मीडिया न्यूजविंग, इनसाइडर लाइव, जोहार लाइव में काम करने का अनुभव है। हेल्थ रिपोर्टिंग के अलावा अन्य बिट्स पर भी रिपोर्टिंग करने का भी अनुभव है।

 
														
