

Jamshedpur News : जमशेदपुर के आज़ादनगर थाना क्षेत्र में शाही गार्डन के पास छिनतई की घटना घटी है। दो बदमाश अनस नामक युवक का 10 हजार रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। अनस ने शोर मचाया तो लोग एकत्र हो गए और इस दौरान बदमाश हड़बड़ी में अपनी मोटर साइकिल छोड़ कर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची आजाद नगर पुलिस ने बदमाशों की बाइक को जब्त कर लिया है।
बाइक को थाने ले जाया गया है। पुलिस बदमाशों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही बाइक के रजिस्ट्रेशन के सहारे उनका पता लगाने में जुट गई है। हो सकता है कि यह बाइक चोरी की हो।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, डिमना एनएच-33 स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत मोहम्मद अनस नायरा अपार्टमेंट से अपने मित्र से मिलने नेचर पार्क की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से एक काली रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (संख्या जेएच 05डीवाय 4225) पर सवार दो युवक पहुंचे और घटना को अंजाम दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में छिनतई की घटनाएं आम हो गई हैं और लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने पुलिस से मांग की है कि गश्ती व्यवस्था को मजबूत किया जाए और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले का कितना जल्दी खुलासा करती है और इन दोनों फरार युवकों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है।

