Home » Jharkhand Bharat Gaurav tourist train : रेलवे : 7 ज्योतिर्लिंग, द्वारका एवं शिर्डी यात्रा के लिए शुरू होगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, 31 मई को होगी रवाना

Jharkhand Bharat Gaurav tourist train : रेलवे : 7 ज्योतिर्लिंग, द्वारका एवं शिर्डी यात्रा के लिए शुरू होगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, 31 मई को होगी रवाना

by Rakesh Pandey
Jharkhand Indian Railway
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : रेल मंत्रालय ने देश के विभिन्न भागों से भारत सरकार द्वारा परिकल्पित ‘देखो अपना देश’ और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की पर्यटन योजना के तहत भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चला रही है। इसके तहत बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रैन का संचालन किया जा रहा है। 31 मई को झारखंड के धनबाद से 07 ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका एवं शिर्डी यात्रा के लिए रवाना होगी। ट्रेन हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर और पंडित दीनदायल उपाध्याय स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रेन पर प सवार हो सकेंगे।

आईआरसीटीसी के जोनल अधिकारियों ने बताया कि 12 रात-13 दिनों की इस यात्रा में उज्जैन (श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग) द्वारका (श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री द्वारिकाधीश मंदिर) सोमनाथ (श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग), शिर्डी (साई बाबा दर्शन) एवं नासिक (श्री त्र्यम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग), पुणे (भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग), औरंगाबाद (घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिङ्ग) के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके लिए यात्रियों को 23,575 प्रति व्यक्ति (स्लीपर इकोनाॅमी श्रेणी) एवं 39,990 प्रति व्यक्ति (3एसी कम्फर्ट श्रेणी) का खर्च उठाना होगा।

बीमा, खाना सभी की सुविधा

इस राशि के बदले रेलवे भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में दूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है। कोविड नियमों का पालन होगा।


इच्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी. की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आई.आर.सी.टी.सी. के टाटानगर कोलकाता, पटना एवं गया कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इच्छुक यात्री, जो झारखंड और पश्चिम बंगाल के हैं, वे 6290861577, 6290861600, 7003125135 या 7980025719 और बिहार के यात्री 8595937731, 8595967732, 7003125136 या 7003125159 पर संपर्क कर सकते हैं।

Read Also- Railway News: पूर्वोत्तर रेलवे की सभी ट्रेनें अब एसी इलेक्ट्रिक इंजनों से चलेंगी, लोको पायलटों को मिलेगी राहत

Related Articles