मास्को: व्लादिमीर पुतिन को चुनौती देने वाले वैगनर ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन की एक प्लेन क्रैश में मारा गया है। जो खबरें रूसी मीडिया की तरफ से सामने आयी हैं उसके तहत बुधवार को मॉस्को से सेंट पीटर्सबर्ग जा रहा एक विमान त्वेर क्षेत्र में कुझेनकिनो गांव के पास क्रैश हो गया।

इसमें प्रिगोझिन समेत 10 लोग सवार थे और सभी की इस दुर्घटना में मौत हो गयी है। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि आखिर विमान में ऐसा क्या हुआ कि यह लगभग आधा रास्ता तय करने के बाद क्रैश हो गया। हालांकि पश्चिमी देशों के कुछ मीडिया संस्थान में इस दुर्घटना के पीछे पुतिन की भूमिका बता रहे हैं।
उनका दावा है कि पुतिन के खिलाफ विद्रोह का खामियाजा प्रिगोझन को भुगतना पड़ा है। हालांकि इस दावे में कितनी सच्चाई है यह आने वाला समय ही बताएगा।
रिपोर्ट्स का दावा विमान में सब कुछ सही था, लेकिन
अचानक हो गया दुर्घनाग्रस्त:
प्रिगोझिन जिस प्राइवेट जेट से जा रहा था, वह एक एम्ब्रायर लेगेसी 600 एग्जीक्यूटिव जेट था। फ्लाइट ट्रैकिंग डाटा वेबसाइट फ्लाइटरडार 24 के मुताबिक, उनके विमान ने अपनी 30 मिनट की उड़ान के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं दिखाई और इसकी चाल बिल्कुल सामान्य थी। लेकिन अचानक यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रिपोर्ट की मानें तो यह विमान दोपहर करीब 3.19 बजे अचानक ही नीचे गिरने लगा और 30 सेकंड के अंदर ही 28 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा विमान 8 हजार फीट नीचे आ गया अैर कुछ देरबाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया ।
विमान बनाने वाली कंपनी ने पल्ला झाड़ा:
वहीं दुर्घटना के बाद इस प्लेन को बनाने वाली ब्राजील की कंपनी एम्ब्रायर एसए ने एक बयान जारी कर कहा कि उसने 13 सीटों वाले इस विमान को किसी भी तरह की सेवा देना बंद कर दिया था और कंपनी रूस के खिलाफ लागू अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का पालन कर रही थी। ऐसे में इससे उसका कोई संबंध नहीं है।
READ ALSO : चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग : दक्षिणी ध्रुव पर लैंड करने वाला भारत बना दुनिया का पहला देश
पुतिन के खिलाफ विद्रोह के बाद इसी विमान से बेलारूस गए थे प्रिगोझिन:
रिपोर्ट्स की मानें तो रूस यूक्रेन यूद्ध के बीच पिछले महीने प्रिगोझिन के नेतृत्व वाली वैगनर ग्रुप ने जब पुतिन के खिलाफ बगावत छेड़ दी थी, तो उस वक्त इसी लग्जरी जेट से उन्हें बेलारूस ले जाया गया था। इससे यह स्पष्ट है कि प्रिगोझिन लगातार इस विमान की सेवा ले रहे थे।
अभी ज्यादा डेटा नहीं हुआ है हासिल:
फ्लाइट ट्रैकिंग डाटा के मुताबिक, क्रैश से पहले एयरक्राफ्ट की आखिरी सही लोकेशन 3.11 बजे मिली थी। हालांकि, सिग्नल जैमिंग या नेटवर्क में कुछ दखल की वजह से ज्यादा डाटा हासिल नहीं किया जा सका। कुछ और डाटा अगले नौ मिनट तक हासिल हुए। इस दौरान प्लेन को कई बार हजार फीट ऊपर और नीचे चढ़ते-उतरते रिकॉर्ड किया गया। फ्लाइटरडार24 को विमान का आखिरी डेटा 3.20 पर मिला।

