Home » स्टेट रिव्यू मिशन के तहत 12 टीमों का गठन, राज्य के अस्पतालों का किया जाएगा निरीक्षण

स्टेट रिव्यू मिशन के तहत 12 टीमों का गठन, राज्य के अस्पतालों का किया जाएगा निरीक्षण

by Anurag Ranjan
स्टेट रिव्यू मिशन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: शुक्रवार को नामकुम स्थित एनएचएम कार्यालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों और योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए रणनीति बनाने के साथ कार्रवाई की दिशा तय करना था। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह के निर्देश पर स्टेट रिव्यू मिशन (एसआरएम) का गठन किया गया है जो राज्य स्तर पर निरीक्षण करेगी। वहीं कार्यप्रणाली में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाये जायेंगे। एसआरएम के तहत 12 टीमों का गठन किया गया है, जो जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल और स्वास्थ्य उपकेंद्रों का दौरा कर प्रतिवेदन तैयार करेंगी।

मरीजों को मिले बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक अबु इमरान ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इसके लिए हमें मानव संसाधन का सही उपयोग और एक मजबूत रणनीति बनानी होगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं के कमियों का आंकलन और उनके सुधार के लिए राज्य स्तरीय टीम के गठन पर जोर दिया। अभियान निदेशक ने कॉमन रिव्यू मिशन की हाल ही में की गई फाइंडिंग्स और कार्रवाई की जानकारी भी ली।

निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं डॉ चंद्र किशोर साही ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में वंचित और अभावग्रस्त लोगों के लिए विशेष भागीदारी सुनिश्चित करना आवश्यक है। नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर की सलाहकार मोना गुप्ता और लीड कंसल्टेंट श्वेता ने पीपीटी के माध्यम से आवश्यक जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि “रिव्यू मिशन तभी सफल होगा जब हम कमियों का आकलन कर समाधान की दिशा में कार्य करेंगे।

Read Also: Palamu Police Action against JJMP Naxalite : पलामू में पुलिस ने JJMP सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत तीन के घर चपकाए इश्तेहार

Related Articles