Home » छठ से पहले किसानों को सौगात, पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 15वीं किस्त जारी, ऐसे चेक करें बैलेंस

छठ से पहले किसानों को सौगात, पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 15वीं किस्त जारी, ऐसे चेक करें बैलेंस

by Rakesh Pandey
पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 15वीं किस्त जारी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पेशल डेस्क, रांची। छठ महापर्व पर करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौगात दी है। बुधवार को पीएम मोदी ने झारखंड दौरे में पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त जारी कर दी है। इस बार योजना के तहत 8 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ दिया गया है। योजना के तहत करीब 18 करोड़ रुपये की धनराशि हस्तांतरित की गई है। कई किसानों के खाते में अभी तक किस्त की राशि नहीं आई है। ऐसे में किसानों को जरूर चेक करना चाहिए कि उनके खाते में किस्त की राशि आई है या नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के खूंटी में आयोजित एक कार्यक्रम से बटन दबाकर ये किस्त ट्रांसफर की। इस योजना का उद्देश्य किसानों की आर्थिक मदद करना है। किसानों को उनकी कृषि और अन्य आकस्मिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सरकार की तरफ से सहायता की जाती है। इन तरीकों से चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में इस इस योजना की राशि आई है या नहीं।

मोबाइल मैसेज के जरिए चेक करें किस्त की राशि

अगर आपके अकाउंट में पीएम किसान की राशि आ जाती है, तो आपको मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाएगा। मालूम हो कि जब भी सरकार इस योजना की किस्त जारी करती है, तो लाभार्थी किसान के मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाता है। ऐसे में आप मैसेज के जरिये आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में किस्त की राशि आई है या नहीं।

पासबुक एंट्री करवा सकते हैं
अगर किसी वजह से आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज नहीं आया है, तो आप अपने बैंक अकाउंट के पासबुक एंट्री करवा सकते हैं। आप पासबुक में एंट्री करवाने के बाद लेटेस्ट ट्रांजेक्शन के बारे में चेक कर सकते हैं।

एटीएम से मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं
आप एटीएम के जरिए भी किस्त के बारे में चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको एटीएम जाकर मिनी स्टेटमेंट निकालकर चेक कर सकते हैं कि 15वीं किस्त के पैसे आए हैं या नहीं। आप बैंक मे मिस्ड कॉल देकर भी चेक कर सकते हैं।

यहां मिलेगी सहायता
अगर किसी भी किसान भाई को योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी चाहिए तो वह pmkisan-
[email protected] पर ईमेल भेज सकते हैं। इसके अलावा, वह हेल्पलाइन नंबर 155261 या
1800115526 या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं।

जानें क्या है पीएम किसान योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सरकार की ओर से चलाई जा रही एक योजना है, जो देश के सभी किसान परिवारों को आर्थिक मदद प्रदान करती है। इस योजना के तहत हर लाभार्थी किसान परिवार को प्रति वर्ष 6 हजार रुपये तीन समान किस्तों में प्रदान किए जाते हैं। योजना के उद्देश्य की बात करें, तो इसके जरिए किसानों की आय बढ़ाना, किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करना,किसानों के जीवन स्तर में सुधार करना और कृषि क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देना है। प्रथम किस्त अप्रैल माह में, दूसरी किस्त जुलाई माह में और तीसरी किस्त नवंबर माह में जारी की जाती है।

बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक कराना जरूरी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बैंक अकाउंट से आधार कार्ड को लिंक कराना भी जरूरी कर दिया गया है। अगर आपने यह काम नहीं किया है, तो ऐसे में 15वीं किस्त का लाभ पाने के लिए आपको जल्द से जल्द अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करा लेना चाहिए।

ई-केवाईसी के बिना नहीं मिलेगी राशि
पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त ऐसे किसानों को नहीं मिलेगी, जिन्होंने ई केवाईसी नहीं
करवाया है। अगर आप भी ई-केवाईसी नहीं करवाए हैं, तो इसे तुरंत करवा लें, क्योंकि अगर ऐसा नहीं करते है, तो आपको पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। साथ ही अगर आपने आवेदन करते समय किसी प्रकार की गलत जानकारी दर्ज की है, तो इसे तुरंत ठीक करवा लें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो सरकार की तरफ से आपके खाते में 15वीं किस्त नहीं आयेगी। गौरतलब है कि देश के किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए केंद्र सरकार ने साल 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना निधि योजना शुरू की थी। इस योजना में 6,000 रुपये की सालाना राशि दी जाती है।

READ ALSO : पीएम मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया आइआइटी का 14 मंजिला इको फ्रेंडली एक्वामरीन हास्टल

Related Articles