गोरखपुर : रेलवे ने वाराणसी और प्रयागराज रूट पर दो से पांच फरवरी तक चौरी चौरा और इंटरसिटी समेत 16 ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया है। ऐसा महाकुंभ में बसंत पंचमी स्नान पर्व के दौरान संभावित भीड़ को देखते हुए एहतियातन किया गया है। इस दौरान कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से भी चलाई जाएंगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार रेलवे प्रशासन द्वारा अपरिहार्य परिचालनिक कारणों से गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरी चौरा एक्सप्रेस02, 03 एवं 04 फरवरी को निरस्त रहेगी।
- 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरी चौरा एक्सप्रेस 03, 04 एवं 05 फरवरी को निरस्त रहेगी।
- 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर कैंट इंटरसिटी एक्सप्रेस 03, 04 एवं 05 फरवरी को निरस्त रहेगी ।
- 15129 गोरखपुर कैंट-वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस 03, 04 एवं 05 फरवरी को निरस्त रहेगी।
- 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस 02, 03, एवं 04 फरवरी को निरस्त रहेगी।
- 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 02, 03, एवं 04 फरवरी को निरस्त रहेगी।
- 15103 गोरखपुर-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस 03, 04 एवं 05 फरवरी को निरस्त रहेगी।
- 15104 बनारस-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 03, 04 एवं 05 फरवरी को निरस्त रहेगी।
- 02 एवं 03 फरवरी को चलने वाली 05004 गोरखपुर-झूसी स्पेशल ट्रेन
- 03 एवं 04 फरवरी को चलने वाली 05003 झूसी-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।
- 14006 आनन्द विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस 02, 03 एवं 04 फरवरी को निरस्त रहेगी।
- 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार लिच्छवी एक्सप्रेस 03, 04 एवं 05 फरवरी को निरस्त रहेगी।
गोरखपुर तक ही जाएगी लखनऊ-वाराणसी सिटी कृषक
- 02, 03, एवं 04 फरवरी को 15008 लखनऊ जंक्शन-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी। यह ट्रेन गोरखपुर-वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी।
- 03, 04 एवं 05 फरवरी को 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जंक्शन कृषक एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर स्टेशन से चलेगी। यह ट्रेन वाराणसी सिटी-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
कल परिवर्तित मार्ग से चलेगी गोरखपुर-एलटीटी दादर
03 फरवरी को चलने वाली 15018 गारेखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-बीना-इटारसी के रास्ते चलाई जाएगी।
Read Also: Lucknow Metro: अचानक ठप हो गई एयरपोर्ट जाने वाली लाइन, 15 मिनट तक फंसे रहे यात्री