- प्रमंडलीय बैठक में छह जिलों के पंचायत प्रतिनिधियों से लेगी राय, विधि व्यवस्था व एजेंडा पर हुई चर्चा
- 29 मई को देवघर में 16वें वित्त आयोग की बैठक, तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने की अधिकारियों संग अहम बैठक
देवघर, झारखंड – देवघर जिले में आगामी 29 मई 2025 को 16वें वित्त आयोग की टीम का आगमन होने जा रहा है। आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में यह टीम राज्य के सांसदीय व पंचायत प्रतिनिधियों से राय और सुझाव लेगी। इस महत्वपूर्ण बैठक को लेकर देवघर उपायुक्त विशाल सागर ने रविवार को एक समन्वय बैठक की और विधि, सुरक्षा व यातायात व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा की।
आयोग का एजेंडा स्पष्ट, पंचायतों और निकायों से ली जाएगी प्रत्यक्ष राय
बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने अधिकारियों को आयोग के एजेंडे से अवगत कराया और कहा कि यह दौरा केवल औपचारिकता नहीं बल्कि नीतिगत संवाद और फंड आवंटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।प्रमंडल स्तरीय इस बैठक में देवघर, दुमका, जामताड़ा, साहिबगंज, गोड्डा व पाकुड़ जिलों के जिला परिषद अध्यक्ष एक मुखिया और एक प्रमुख के साथ आयोग की टीम संवाद करेगी।
सभी विभागों को मिले विशेष निर्देश, व्यवस्था रहे चुस्त-दुरुस्त
डीसी ने विधि व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, ट्रैफिक कंट्रोल, आवागमन योजना और स्थल सज्जा आदि को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि आयोग का दौरा जिला की छवि को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने का अवसर है, इसलिए सभी विभाग संवेदनशीलता और सजगता के साथ कार्य करें।
कौन-कौन थे बैठक में मौजूद?
इस अवसर पर प्रशासनिक स्तर से कई महत्वपूर्ण अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख हैं:
अपर समाहर्ता हीरा कुमार
अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती
जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार
जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार
सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी
साथ ही नजारत व परिवहन विभाग की टीम भी बैठक में शामिल रही।