Home » खुजली पाउडर डालकर तीन लाख की लूट, बैंक से निकाले थे पैसे

खुजली पाउडर डालकर तीन लाख की लूट, बैंक से निकाले थे पैसे

बैग में करीब तीन लाख रुपये नकद थे। घटना के बाद पीड़ित ने तुरंत अरगोड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की तलाश में जुट गई है।

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित सहजानंद चौक के पास एक सनसनीखेज वारदात में अपराधियों ने खुजली पाउडर छिड़ककर एक व्यक्ति से तीन लाख रुपये लूट लिए। जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति कचहरी चौक से पैसे निकालकर पास अरगोड़ा जा रहा था तभी बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उस पर खुजली पाउडर फेंक दिया। पाउडर के प्रभाव से वह परेशान हो गया और इसी दौरान अपराधी उसका बैग छीनकर फरार हो गए।

बैग में करीब तीन लाख रुपये नकद थे। घटना के बाद पीड़ित ने तुरंत अरगोड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की तलाश में जुट गई है। हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। इस तरह की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग पुलिस प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

बैंक के पास ही डाल दिया था खुजली पाउडर

भुक्तभोगी मनोरंजन ने बताया कि बैंक से निकलते ही उनके पूरे शरीर में खुजली होने लगी थी। जिसके बाद उन्होंने रास्ते में एक मेडिकल दुकान पर रुक कर अपना इलाज भी कराया। इसी दौरान जब वे अरगोड़ा में रुके तभी दो बाइक सवार आए और पैसे से भरा बैग झपट कर फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार बैंक में ही किसी ने उनपर खुजली वाला पाउडर डाल दिया था, लेकिन तब वे समझ नहीं पाए थे।

रेकी कर दिया घटना को अंजाम

मनीष का कहना है कि बदमाशों ने पहले से रेकी कर रखी थी। बैंक के बाहर या अंदर ही उनके शरीर पर खुजली वाला पाउडर डाल दिया गया होगा, ताकि उनका ध्यान भटकाया जा सके।

खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज

अरगोड़ा थाना प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। दो बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। एक फुटेज में दो अपराधी बैग छिनते हुए नजर आ रहे हैं। अपराधी जिस रास्ते से भागे हैं, वहां की भी सीसीटीवी फुटेज पुलिस जुटा रही है। थानेदार ने बताया कि दोनों अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कारोबारियों को बनाया जा रहा निशाना

राजधानी में स्नैचर्स गैंग ने दहशत मचा रखी है। कभी बाइकर्स गैंग महिलाओं की चेन झपट रहा था। अब शातिर अपराधी खुजली वाला पाउडर डालकर कारोबारियों से भी लाखों की लूट करने लगे हैं। लगातार हो रही वारदातों ने पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ा दी है।

महिलाओं को बनाया शिकार

पिछले चार महीनों में बाइकर्स गैंग द्वारा 30 से अधिक चेन झपटमारी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। अपराधी अधेड़ उम्र की महिलाओं को सॉफ्ट टारगेट मानते हैं और सुबह 6-8 बजे या दोपहर 1-3 बजे के बीच वारदात करते हैं। इस वक्त सड़कों पर भीड़ कम होती है। ऐसे में पल भर में महिला के गले से चेन खींच कर फरार हो जाते हैं। पुलिस के अनुसार गैंग का सरगना देवा अपने गुर्गों को बाकायदा ट्रेनिंग देता है।

Read Also: दिल्ली पुलिस ने किया बांग्लादेशी घुसपैठिए नेटवर्क का भंडाफोड़, चेन्नई से 33 अवैध नागरिक गिरफ्तार

Related Articles