जम्मू : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में चल रहे आतंक विरोधी अभियान में अब तक तीन पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। चटरू के दुर्गम क्षेत्र में 9 अप्रैल से जारी इस ऑपरेशन के तहत शुक्रवार को एक और शनिवार को दो आतंकवादी मारे गए। भारतीय सेना, पुलिस और पैरा मिलिट्री बल का यह संयुक्त ऑपरेशन अब भी जारी है।
एम-4 कार्बाइन और एके-47 समेत भारी हथियार बरामद
सुरक्षा बलों को आतंकियों के पास से युद्धक हथियारों का जखीरा मिला है, जिसमें एक एम-4 कार्बाइन और एक एके-47 रायफल भी शामिल है। बरामद हथियार यह दर्शाते हैं कि आतंकवादी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे। सुरक्षाबलों की सतर्कता से एक बड़ा खतरा टल गया।
किश्तवाड़ में आतंक के खिलाफ बड़ी सफलता
सेना के अनुसार, अभियान के दौरान कठिन मौसम और दुर्गम भूगोल के बावजूद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर आतंकियों को मार गिराया। सेना का कहना है कि ऑपरेशन में अब तक तीन पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर किए जा चुके हैं और शेष इलाकों में सघन तलाशी अभियान जारी है।
एयरड्रॉप के जरिए शुरू हुआ था ऑपरेशन
गोपनीय सूचना के आधार पर 9 अप्रैल को इस अभियान की शुरुआत की गई थी। दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में स्थित चटरू में सुरक्षाबलों को एयरड्रॉप के माध्यम से उतारा गया। सेना, पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स ने समन्वित रूप से इलाके को चारों ओर से घेर लिया था, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।
सुरक्षा बलों की सतर्कता से एक बड़ा आतंकी खतरा टला
मुठभेड़ के दौरान आतंकियों के पास से जो हथियार बरामद हुए हैं, वे इस बात के संकेत हैं कि आतंकी किसी बड़े हमले की योजना बना रहे थे। एम-4 कार्बाइन और एके-47 जैसी उन्नत राइफलें आमतौर पर प्रशिक्षित और अत्यधिक खतरनाक आतंकियों द्वारा ही इस्तेमाल की जाती हैं।
Read Also- महिला के शव की नोज पिन ने खोला मर्डर का राज, पति और नौकर निकले हत्यारे