लखनऊ : अयोध्या हाईवे पर गुरुवार रात इनोवा, वैन और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं सात लोग घायल हो गए। घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, रात करीब नौ बजे एक वैन बाराबंकी की तरफ से लखनऊ आ रहे इनोवा से बीबीडी इलाके में टकरा गई। तभी पीछे से आ रहा ट्रक दोनों को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से टकरा गया। इस हादसे में वैन दोनों गाड़ियों के बीच में फंस गई।
वैन सवार शहजाद, देवा रोड चिनहट निवासी किरन यादव, उनका बेटा कुंदन और एक अन्य हिमांशु की मौत हो गई। हादसे में शाहजहांपुर के राजन, बरेली की तस्लीम व शकील, रामपुर के इंतजार, चिनहट के लाले यादव, अमरोहा के शाहरुख और सुशील का घायल होने की खबर है।
चिनहट इंस्पेक्टर के अनुसार, क्रेन की मदद से सभी वाहनों को हाईवे से हटाया गया है। घायलों का लोहिया अस्पताल में इलाज जारी है। एक दो की हालत गंभीर है। मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है।
Read Also: Bihar News : वैशाली में सात बम मिलने से दहशत