Home » Arka Jain University के 60 छात्रों का ग्लोबल लॉजिक टेक्नोलॉजीज में चयन

Arka Jain University के 60 छात्रों का ग्लोबल लॉजिक टेक्नोलॉजीज में चयन

जमशेदपुर स्थित अर्का जैन यूनिवर्सिटी में ग्लोबल लॉजिक टेक्नोलॉजीज द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 60 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय बनी।

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now
  • कंपनी ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्रों को किया लॉक, सालाना पैकेज 2.2 से 3 लाख रुपए

जमशेदपुर : गम्हरिया स्थित अर्का जैन विश्वविद्यालय में हाल ही में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज हुई है। ग्लोबल लॉजिक टेक्नोलॉजीज (GlobalLogic Technologies), जो हिताची (Hitachi) समूह की एक अग्रणी डिजिटल उत्पाद इंजीनियरिंग कंपनी है, ने यूनिवर्सिटी में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। इस ड्राइव के तहत बीबीए, बी.कॉम, बीसीए, बीए (अंग्रेजी) एवं बीएससी (बायोटेक्नोलॉजी) जैसे विभिन्न पाठ्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टर के छात्रों ने भाग लिया।

चयन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों को पार करते हुए कुल 60 छात्र-छात्राओं का चयन एसोसिएट एनालिस्ट (Associate Analyst) पद के लिए किया गया, जो यूनिवर्सिटी के लिए एक रिकॉर्ड है। चयनित सभी विद्यार्थियों को 2.2 लाख से 3 लाख रुपये प्रति वर्ष के पैकेज पर गुड़गांव (Gurgaon) में नियुक्त किया गया है।

विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बताया मेहनत और लगन का परिणाम

इस उल्लेखनीय सफलता पर विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट बोर्ड अध्यक्ष डॉ. एसएस रजी, निदेशक सह कुलसचिव डॉ. अमित कुमार श्रीवास्तव, परिसर निदेशक सह डीएसडब्ल्यू डॉ. अंगद तिवारी, तथा संयुक्त कुलसचिव डॉ. डी धंजल सहित सभी अधिकारियों और शिक्षकों ने चयनित छात्रों को बधाई दी। उन्होंने इसे विश्वविद्यालय के शिक्षकों, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट टीम तथा छात्रों की मेहनत, लगन और समर्पण का परिणाम बताया।

चयनित छात्र-छात्राएं

ऋषभ रमण शर्मा, संदीप दे, सचिन शर्मा, अनुष्का, प्रीति कुमारी श्यामल, दीप रचित, महिमा कुमारी, मनीषा कुमारी वर्णवाल, स्वाति श्रीवास्तव, अंजिल शर्मा, विशाल साह, नयन कुमार, अनुभव कुमार, सौरव प्रकाश, रिया कुमारी, अनामिका सिंह, सुधा पुनीत साई ईश्रवर, अंकित कुमार, आदित्य पाथाडिया, अभिषेक कुमार शर्मा, सानिया गुप्ता, राहुल कुमार, रितिक्षा, सृष्टिका कुमारी, निशा कुमारी,, रतन प्रसाद, पुष्पांजलि सिंह सरदार, अनुष्का साह, निकिता कुमारी, निखिल कुमार सिंह, विश्वरूप दास, साहिल केशरी, जसमीत कौर, मोमिता शेखर, राज शर्मा, कुमारी मेघा, रितिक विश्वकर्मा, कुमार शांतनु, मनीषा चौधरी, पायल कुमारी, जागृति दास, आयुष राज, नेहा कुमारी, अनिक पात्रा, अभिमन्यु कुमार सिंह, शिवम तिवारी, ईशाब्रमन, दीपशिखा, श्रेया यागिनी, आदित्य जॉन सुबर्नो, श्रुति कुमारी, विक्रांत सिंह, अदिति मैती, प्रियंका मंडल, जया दास, देवाशीष महतो, अभिषेक कुमार सिंह, अमन कुमार, सुखमति सरदार, आयुष कुमार।

Related Articles