Home » देश के 7 हाई कोर्ट को मिलेंगे नए चीफ जस्टिस, कॉलेजियम ने केंद्र को भेजी सात जजों के नाम की सिफारिश

देश के 7 हाई कोर्ट को मिलेंगे नए चीफ जस्टिस, कॉलेजियम ने केंद्र को भेजी सात जजों के नाम की सिफारिश

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: देश के 7 अलग-अलग हाई कोर्ट को नए जज मिलेंगे। इनके नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने हाईकोर्ट के लिए 7 मुख्य न्यायाधीश के नामों की सिफारिश केंद्र को भेजी है। जिसमें मणिपुर, ओडिशा, तेलंगाना, केरल, बॉम्बे, आंध्र प्रदेश और गुजरात हाईकोर्ट के लिए जजों के नाम शामिल हैं।

जिन सात नामों की सिफारिश की गई है, उनमें दिल्ली, गुजरात, केरल और बॉम्बे हाईकोर्ट के जज शामिल हैं। मणिपुर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के लिए दिल्ली हाईकोर्ट के जज सिद्धार्थ मृदुल के नाम का प्रस्ताव भेजा गया है। वहीं, इलाहाबाद हाई कोर्ट की सुनीता अग्रवाल के नाम की गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर सिफारिश की गई है।

इनका नाम भी भेजा गया:

आशीष जे देसाई का नाम केरल हाई कोर्ट के लिए भेजा गया है, जो फिलहाल गुजरात कोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के तौर पर काम कर रहे हैं। ओडिशा हाईकोर्ट के लिए सुभाशीष तालपात्रा के नाम की सिफारिश की है और वह अभी इसी कोर्ट में जज हैं।

आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के लिए धीरज सिंह ठाकुर, बॉम्बे हाईकोर्ट के लिए देवेंद्र कुमार उपाध्याय और तेलंगाना हाईकोर्ट के लिए आलोक आध्रे के नाम की सिफारिश की गई है। जस्टिस आध्रे इस समय कर्नाटक हाईकोर्ट में, जस्टिस उपाध्याय इलाहाबाद हाईकोर्ट और जस्टिस धीरज सिंह ठाकुर बॉम्बे हाईकोर्ट में जज हैं। कॉलेजियम ने प्रस्ताव ने कहा कि ओडिशा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एस। मुरलीधर इसी साल रिटायर हो रहे हैं, इसलिए सुभाशीष के नाम की मुख्य न्यायाधीश के लिए सिफारिश भेजी गई है

सुप्रीम कोर्ट के लिए भी दो जजों के नाम की सिफारिश भेजीगई है:

कोलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट के लिए भी दो जजों के नाम की नियुक्ति के लिए सिफारिश भेजी गई है। इनमें तेलंगाना हाईकोर्ट के जस्टिस उज्जवल भुइयां और केरल हाईकोर्ट के एस. वेंकटनारायण भट्टी के नाम शामिल हैं।

READ ALSO : राहुल गांधी नहीं लड़ पायेंगे 2024 का लोकसभा चुनाव, गुजरात हाईकोर्ट ने पुनर्विचार याचिका की खारिज

जिस कॉलेजियम ने भेजा प्रस्ताव जानिया उसमें कौन-कौन हैं:

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम में जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस संजीव खन्ना की कॉलेजियम ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों के लिए इन नामों का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है।

Related Articles