चंद्रपुर : महाराष्ट्र के जिला परिषद स्कूल में दोपहर का भोजन (मिड डे मील) खाने के बाद करीब 70 बच्चों की तबीयत खराब हो गई है। फिलहाल सभी बच्चों को गांव के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस स्कूल में कुल 133 छात्र पढ़ते है। बीमार हुए सभी छात्र 1 से 7 वीं कक्षा में पढ़ने वाले हैं।
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के सावली तहसील अंतर्गत पारडी गांव के जिला परिषद स्कूल में दोपहर का भोजन (खिचड़ी) खाने के बाद सभी 70 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई है। इस खाने का असर मिड डे मील बनाने वाली महिला पर भी हुआ है। सभी का इलाज गांव के ही सावली अस्पताल में चल रहा है।
शिक्षा विभाग की टीम और पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है। दोनों ही घटना की जांच में जुटी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 8 डॉक्टरों की टीम बच्चों के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है।
बता दें कि अक्तूबर में भी महाराष्ट्र से एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जब ठाणे में मिड डे मील खाने के बाद स्कूल के बच्चे बीमार पड़ने लगे थे। नगर निगम की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, तब भी एक निजी कार्यक्रम में बच्चों को मिड डे मील परोसा गया, जिसे खाकर 38 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी।
अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि बच्चों को मिड डे मील खाने के बाद चक्कर आना, मिचली आना, सिर दर्द और पेट दर्द की शिकायत होने लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।


