Home » Jharkhand Postal-RMS pensioners protest : आठवें वेतन आयोग के गठन में देरी से क्षुब्ध पोस्टल-आरएमएस पेंशनर्स ने बनाई आंदोलन की रणनीति

Jharkhand Postal-RMS pensioners protest : आठवें वेतन आयोग के गठन में देरी से क्षुब्ध पोस्टल-आरएमएस पेंशनर्स ने बनाई आंदोलन की रणनीति

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand) : ऑल इंडिया पोस्टल-आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन, झारखंड प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी की बैठक रविवार को रांची जीपीओ कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता साधन कुमार सिन्हा ने की। इसमें जमशेदपुर, रांची, धनबाद, हज़ारीबाग, गिरिडीह, डाल्टनगंज, गोमो और देवघर से कई प्रतिनिधि शामिल हुए।

24 अगस्त को कन्वेंशन व राज्यपाल को ज्ञापन

बैठक के दौरान एमजेड खान ने जानकारी दी कि 24 अगस्त को रांची जीपीओ में पेंशन अधिनियम में संशोधन और आठवें वेतन आयोग के गठन में हो रही देरी के विरोध में राज्य स्तरीय कन्वेंशन आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में झारखंड के सभी जिलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। साथ ही बीएसएनएल, सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड, बैंक, रेलवे और केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।कन्वेंशन के बाद फोरम ऑफ सिविल पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्य राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे।

10 सितंबर को दिल्ली में धरना

रणनीति के तहत सितंबर के पहले सप्ताह में स्थानीय सांसदों से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। वहीं माह के अंतिम सप्ताह में रांची में मीडिया के सामने अपनी बात रखी जाएगी। इसके बाद 10 सितंबर को दिल्ली में धरना देकर अपनी मांगें रखी जाएंगी। बैठक का संचालन एमजेड खान ने किया। इसमें जेपी झा, बृज बंशी प्रसाद सिंह, यदु राम, जे भट्टाचार्या, नवीन सिन्हा, उमा शंकर भट्ट, निर्मल मिस्त्री समेत कई सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment