इस्लामाबाद: पाकिस्तान में आम चुनाव के तिथि की घोषणा कर दी गयी है। चुनाव आयोग (ईसीपी) ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी देते हुए बताया कि देश में देश में आम चुनाव 11 फरवरी को होगा। जबकि निर्वाचन क्षेत्रों का निर्धारण 29 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। राष्ट्रीय सभा और प्रांतीय विधानमंडलों के विघट के बाद सुप्रीम कोर्ट के 90 दिनों के भीतर चुनाव कराने का आदेश दिया था। इसी को देखते हुए तिथि घोषित की गयी है।
अगले साल फरवरी में होगा पाकिस्तान में आम चुनाव
चुनाव की तारीख को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। जानकारों का कहना है कि देश क कोई भी राजनीतिक दल अभी “चुनावी मोड” में नहीं दिख रहा है, लेकिन चुनाव आयोग ने तिथि तय कर दी यहीं नहीं जो तिथि तय की गयी है। उस समय पूरे पाकिस्तान में भीषण सर्दी पड़ती है। जिसमें चुनाव कराना बेहद कठिन होगा खासकर देश के नॉर्दन इलाकों में जहां भारी जनवरी – फरवरी में भारी बर्फबारी होती है । सर्दियां मतदान प्रक्रिया में बाधा डाल सकती हैं। कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग ने सुप्रिम कोर्ट के दबाव के बाद चुनाव के तारीखों का ऐलान किया है।
आर्थिक संकट के बीच चुनाव:
मालूम हो कि पाकिस्तान एक बड़े आर्थिक संकट से गुजर रहा है। यह देश अप्रैल 2022 में नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से इमरान खान सरकार को हटाए जाने के बाद से राजनीतिक अनिश्चितता की चपेट में है।
पूर्व पीएम इमरान खान भी लड़ सकेंगे चुनाव:
वहीं इस चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान चुनाव लड़ेंगे या नहीं इस पर पाकिस्तान के केयरटेकर प्रधानमंत्री अनवार-उल-हक काकड़ ने एक दिन पहले ही मीडिया से कहा था कि किसी के चुनाव लड़ने पर कोई रोक नहीं है। बताया जा रहा है कि उनका इशारा जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की तरफ था।
चार महीने की देरी से होगा चुनाव
पाकिस्तान के संविधान के मुताबिक तो पाकिस्तान में जनरल इलेक्शन अक्टूबर के आखिरी हफ्ते या नवंबर में होने चाहिए थे। अगस्त में शाहबाज शरीफ सरकार का कार्यकाल पूरा होने के बाद 90 दिन में चुनाव होने थे। इसका जिम्मा केयरटेकर सरकार और इलेक्शन कमीशन पर था। हालांकि ऐसा हुआ नहीं। और अब करीब 4 महीने की देरी से चुनाव होने जा रहे हैं।
READ ALSO : बैंकॉक में हो रहा विश्व के हिंदुओं का जुटान, सीएम योगी व आरएसएस प्रमुख करेंगे संबोधित

