Home » रणबीर कपूर व रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ का ट्रेलर रिलीज, सोशल मीडिया पर छाया बॉबी देओल का लुक

रणबीर कपूर व रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ का ट्रेलर रिलीज, सोशल मीडिया पर छाया बॉबी देओल का लुक

by Rakesh Pandey
रणबीर कपूर व रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ का ट्रेलर रिलीज
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया। यह रणबीर के करियर की सबसे लंबी फिल्म है। 3 घंटे 21 मिनट से ज्यादा लंबी इस फिल्म के अधिकांश सीन खून-खराबे से भरे हैं। इसलिए सेंसर बोर्ड ने इसे ए सर्टिफिकेट प्रदान किया है। हालांकि, फिल्म का शुरुआती हिस्सा बाप-बेटे के प्यार पर केंद्रित है।

एनिमल का ट्रेलर रिलीज

फिल्म ‘एनिमल’ की कहानी बाप-बेटे पर आधारित है। बिजनेस के चक्कर में पिता अपने बेटे से दूर रह रहा है। मगर बेटे के दिल में नफरत नहीं, बल्कि प्यार भरा है। वह पिता के लिए एक लफ्ज नहीं सुन सकता है। वह पिता से कितना प्यार करता है, ये उसका पिता कभी समझ नहीं सका है। फिल्म में रणबीर कपूर एक गैंगस्टर की भूमिका में हैं।

वे इस दल-दल में भी पिता के चलते ही उतरे हैं। खूंखार एक्शन और कई अन्य बातों को देखते हुए सेंसर बोर्ड ने इसे ए सर्टिफिकेट के साथ पास किया। यानी जो लोग 18 साल से ऊपर के होंगे, वही इसे सिनेमाघरों में देख सकेंगे।

पिता की भूमिका में हैं अनिल कपूर
फिल्म में रणबीर वह पहली बार नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। बात करें पिता की भूमिका की तो, इस फिल्म में अनिल कपूर रणबीर के पिता बने हैं। अनिल कपूर के किरदार को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वे अपनी एक्टिंग से लोगों को खुश करने में सफल दिख रहे हैं।

एक दिसंबर को होगी रिलीज
ट्रेलर लॉन्च के दौरान अपने किरदार के बारे में बात करते हुए रणबीर ने कहा कि मुझे लगता है कि मुझे मेरे पापा की याद आ गई है। मुझे लगता है कि जिस तरह से वो बात करते थे, वह एक बहुत ही भावुक और आक्रामक व्यक्ति थे। अभी कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने फिल्म का गाना अर्जन वैली रिलीज किया था, जिसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला है।

इसके अलावा, हुआ मैं, सतरंगा और पापा मेरी जान गाने को भी काफी अच्छे रिएक्शन मिले हैं। भूषण कुमार, प्रणय रेड्डी वांगा, मुराद खेतानी और कृष्ण कुमार द्वारा समर्थित यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

रणबीर कपूर की तारीफ करते दिखे निर्देशक
संदीप रेड्डी वांगा का कहना है, ‘एनिमल’ में अर्जुन सिंह की भूमिका में रणबीर कपूर को खुद के एक बिल्कुल विपरीत रूप में बदलते देखना काफी दिलचस्प रहा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘रणबीर शानदार अभिनेता हैं, वह बिल्कुल हटकर हैं और ऑरिजनल हैं।’ रणबीर कपूर की तारीफ में निर्देशक ने आगे कहा, ‘मुझे कभी-कभी ऐसा महसूस होता है कि रणबीर कई कलाकारों के मिक्स रूप हैं।

दूसरे कलाकारों के साथ उनकी तुलना करना गलत होगा, लेकिन मुझे लगता है कि वे अल पचिनो, रॉबर्ट डी नीरो और कमल हासन, तीनों का एक मिश्रित रूप हैं। उनके अभिनय की कोई सीमा नहीं है। इस फिल्म में वह बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगे।’

रणबीर की प्रेमिका गीतांजलि के किरदार में दिख रहीं रश्मिका
इस फिल्म में रश्मिका ने रणबीर की प्रेमिका गीतांजलि के किरदार में दिखाई दे रही हैं। अनिल कपूर, रणबीर के पिता बलबीर सिंह की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर, बॉबी देओल भी एक खलनायक के रूप में एक अनोखे अवतार में नजर आ रहे हैं। उनका खतरनाक रोल और खून से सना चेहरा इंटरनेट पर छाया हुआ है। मीडिया में आई खबरों के अनुसार, एनिमल भले ही गैंगस्टर ड्रामा है, लेकिन तमाम नेगेटिव किरदारों के बीच बॉबी देओल कहानी के खलनायक हैं। एनिमल में बॉबी के किरदार की खास बात यह है कि फिल्म में उनका कोई संवाद नहीं है।

अनुमान यह लगाया जा रहा है कि बॉबी देओल का किरदार यहां गूंगा है। वह बोल नहीं सकता। वास्तव में इस पहलू ने बॉबी देओल के किरदार को बहुत रोचक बना दिया है। पिछले दिनों आए फिल्म के पोस्टर में दिख रहा था कि बॉबी देओल खून से लथपथ चेहरे के साथ अपने होठों पर उंगली रखे हुए हैं। ट्रेलर में कुछ ऐसा ही अंदाज देखा जा सकता है।

READ ALSO: झारखंड की बेटी सुर-संग्राम में मचा रही धमाल, जानिए अब तक किन-किन की चमकी किस्मत

Related Articles