Home » रील्स ने दी पहचान, जमशेदपुर के युवाओं के देश में लाखों फॉलोवर्स, वीडियो पर करते हैं लाखों की कमाई

रील्स ने दी पहचान, जमशेदपुर के युवाओं के देश में लाखों फॉलोवर्स, वीडियो पर करते हैं लाखों की कमाई

by Rakesh Pandey
जमशेदपुर के युवाओं के देश में लाखों फॉलोवर्स
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पेशल रिपोर्ट, जमशेदपुर : युवाओं का अधिकतर समय इंस्टाग्राम पर रील्स देखने में बीत रहा है. आज-कल रील्स बनाना और देखना युवाओं का पैशन बन गया है. हर तरह के रील्स आये दिन वायरल होते रहते हैं, जिससे यह लोगों के मनोरंजन का भी एक महत्वपूर्ण साधन बन गया है. शहर के भी कई युवा रील्स बना कर फेमस हो गये हैं. ये रील्स के माध्यम से शहरवासियों के साथ-साथ पूरे देश के लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं.

ऐसे में इनकी पहचान और फैन पूरे देश में हैं. इनके वीडियो को जहां लाखों-करोड़ों व्यूज मिल रहे हैं, वहीं फॉलोअर भी लाखों में हैं. इसके जरिये ये पेड प्रोमोशन के माध्यम से कमाई भी लाखों में कर रहे हैं. किसी ने रील्स के माध्यम से कमाई कर कार ली है, तो किसी ने आईफोन और घर तक बना लिया है.

जमशेदपुर के युवाओं के देश में लाखों फॉलोवर्स

शुरू में इनके परिजन व रिश्तेदार रील्स बनाने पर कहते थे कि यह क्या कर रहे हो. इसमें भविष्य नहीं है. लेकिन, अब वही इनके काम की सराहना कर रहे हैं. इनकी सफलता दूसरे युवाओं को भी प्रेरित कर रही है. ये अपने रील्स में कॉमेडी, शहर की जानकारियां, खाने की जानकारियां, डांस, ब्लॉगिंग आदि के माध्यम से लोगों के चहेते बने हैं.
——————–

शादी के बाद अपने सपने को दी उड़ान

नंदिता श्रीवास्तव (आदित्यपुर)

– इंस्टाग्राम पर फॉलोअर- 10 लाख
यू-ट्यूब – 20.6 लाख सब्सक्राइबर

उम्र: 36 वर्ष

आदित्यपुर की नंदिता श्रीवास्तव सोशल मीडिया पर कोकिला बेन के कड़क किरदार को हास्य रूप में प्रस्तुत करके लोगों को हंसाती हैं. इसके साथ वह डांस, कॉमेडी, ड्रामा पर रील्स बनाकर कर पूरे देश के लोगों का मनोरंजन करती हैं. इनके वीडियो पर करोड़ों व्यूज मिलते हैं. नंदिता के पति मुकुंद कुमार सेल्स ऑफिसर हैं और उनका 13 साल का एक बेटा है. नंदिता बताती हैं कि सपने सब पूरे करते हैं, लेकिन अधिकतर महिलाएं अपने सपने को शादी के बाद पूरे नहीं हो पाती हैं. लेकिन, उन्होंने अपने पति के कारण अपने सपने को पूरा किया.

जमशेदपुर के युवाओं के देश में लाखों फॉलोवर्स

उनका बेटा जब पांच साल का था, तो उसके साथ यू-ट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू किया था. आज उनके पास गोल्डन बटन है. परिवार और ससुरालवालों का भी काफी सपोर्ट मिला. जी टीवी के रियालिटी शो डीआइडी में भी उन्होंने शुरुआत की थी. फिर डांस क्लास चलाया. टिक टॉक से उनके डांस को सराहना मिली. फिर कोकिला बेन के हास्य किरदार से उन्हें पूरे देश में पहचान मिली और लाखों-करोड़ों लाइक्स और कमेंट मिले.

रील्स की कमाई से आइफोन, केटीएम के साथ कार खरीदी

सावन महाली (परसुडीह)

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर- 4 लाख
यू-ट्यूब – 10.19 लाख सब्सक्राइबर
उम्र:18 वर्ष

एक बार सोशल मीडिया पर ”मैं गरीब हूं” बोलते हुए परसुडीह के सावन महाली का वीडियो पूरे देश में वायरल हो गया था. वीडियो के वायरल होने के बाद सावन का नाम ही सबने गरीब ब्वॉय रख दिया. सावन अपने इंस्टाग्राम (रील्स) व यू-ट्यूब चैनल पर अपने रोजमर्रा की लाइफ को दिखाने लगे. उनके साथ ब्लॉग में उनकी माता सरीता देवी, पिता किशोर महाली व भाई पवन महाली भी दिखते थे. लोगों ने उनकी गरीबी के वीडियो को काफी पसंद किया और इंस्टाग्राम व सोशल मीडिया ने सावन की लाइफ को ही बदल दिया. सावन ने सबसे पहले पिता की मजदूरी छुड़वाई. इसके साथ आइफोन, केटीएम, कार खरीदी और अपने परिवार को अच्छे घर में शिफ्ट किया.

जमशेदपुर के युवाओं के देश में लाखों फॉलोवर्स

सावन ने बताया कि इंस्टाग्राम ने मेरी लाइफ बदल दी है. सावन पूरे देश में घूम-घूम कर फ्रेंड मीट करता हूं और पेड प्रोमोशन करता हूं. आज अपने मां-पिता और भाई को गरीबी से निकाल का एक अच्छी लाइफ दे रहा हूं. यह सब इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया के कारण हुआ है. अगर कोई नौकरी भी करता, तो भी इतने पैसे नहीं कमा पाता, जितना इंस्टाग्राम के कारण कमाया हूं. सावन की स्कूलिंग परसुडीह के संत रोबर्ट स्कूल से हुई है.

ट्रेवल और फूडी वीडियो के लोग हैं दीवाने

मोनालिषा घोष (बिरसानगर)

– इंस्टाग्राम पर फॉलोअर – 2.32 लाख
यू-ट्यूब – 90 लाख सब्सक्राइबर

उम्र: 25 वर्ष

अगर आपने कभी फूडी और ट्रेवल वीडियो इंस्टाग्राम पर देखा है, तो आपने बिरसानगर की मोनालिषा घोष का रील्स जरूर दिखा होगा. मोनालिषा के वीडियो बच्चे काफी पसंद करते हैं. मोनालिषा शहर के विभिन्न स्ट्रीट फूड स्टॉल व रेस्टोरेंट के व्यंजनों के स्वाद को पूरे देश के लोगों तक अपने रील्स के माध्यम से पहुंचाती हैं. इसके साथ उनके ट्रैवल ब्लॉग के रील्स भी लोग काफी पसंद करते हैं. मोनालिषा जमशेदपुर के साथ देश के अन्य हिस्सों में घूमने व फूड की जानकारी अपने रील्स को माध्यम से देती हैं, जिसके व्यूज लाखों में जाते हैं.

जमशेदपुर के युवाओं के देश में लाखों फॉलोवर्स

मोनालिषा ने बताया कि उन्हें उनके पापा रविंद्रनाथ घोष ने काफी सपोर्ट किया. इसके साथ उनकी बड़ी मम्मी का भी काफी सहयोग मिला. वह जॉब से चार गुणा ज्यादा पैसे सोशल मीडिया के जरिये कमा रही हैं. हाल में ही मोनालिषा ने कार खरीदी है. मोनालिषा की स्कूलिंग दयानंद पब्लिक स्कूल से हुई है. वहीं, बीकॉम उन्होंने करीम सिटी कॉलेज से किया है. मोनालिषा के पिता टिनप्लेट से सेवानिवृत्त हैं.
—————-

रील्स बनाने पर पहले पापा करते गुस्सा, अब करते हैं प्राउड फील

अंकित सिंह (मानगो)

– इंस्टाग्राम पर फॉलोअर – 2 लाख
यू-ट्यूब – 20.3 लाख सब्सक्राइबर

उम्र: 20 वर्ष

डीएवी बिष्टुपुर के छात्र रहे मानगो के 20 वर्षीय अंकित सिंह इंस्टाग्राम पर खाना बनाने व खाना खाने को लेकर रील्स बनाते हैं. अंकित ने बताया कि पहले उनके पिता रील्स बनाने पर गुस्सा करते थे और करियर पर फोकस करने को कहते थे. लेकिन, उनको इंस्टाग्राम पर मिल रहे प्यार और इससे कमाई ने सब कुछ बदल दिया.

जमशेदपुर के युवाओं के देश में लाखों फॉलोवर्स

उनके पिता भी अब प्राउड फील करने लगे है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं. अंकित ने बताया कि पहली कमाई से उन्होंने आइफोन लिया था. अब सोशल मीडिया से पैसे कमाकर अपने लिये घर और स्टूडियो बना रहे हैं. अंकित आगे की पढ़ाई डिस्टेंस से कर रहे हैं. अंकित के पिता टाटा स्टील कर्मी और माता हाउस वाइफ हैं.
————

फोटो को सेव करने के लिए इंस्टाग्राम पर डालती थी, जिसका मिला फायदा

रोज (कीताडीह)

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर – 50 हजार
यू-ट्यूब – 20.3 लाख सब्सक्राइबर

उम्र: 22 वर्ष

कीताडीह की रोज जमशेदपुर के हर फूड स्टॉल के खाने की जानकारी प्रतिदिन अपने रील्स के माध्यम से लोगों तक पहुंचाती हैं. रोज ने बताया कि वह खाने का फोटो खींच कर फोन में रखती थीं. फोन की मेमोरी फुल होने के कारण फोटो को इंस्टाग्राम पर अपलोड करने लगी. फिर लोग वीडियो को पसंद करने लगे.

जमशेदपुर के युवाओं के देश में लाखों फॉलोवर्स

उनको लोग पहचानने लगे. इसके बाद उन्होंने इसमें आगे करियर बनाने का सोचा, फिर पढ़ाई के साथ इंस्टाग्राम पर लजीज व्यंजनों के रील्स बनाकर डालने लगी. रोज शहर के विभिन्न इलाकों में मिलने वाले लजीज व्यंजन को रील्स के माध्यम से लोगों तक पहुंचाती हैं. वीडियो पर लाखों व्यूज जाते हैं. रोज ने अपनी स्कूली पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल से की है. वहीं, अभी मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई कर रही हैं. रोज के पिता सूर्य मंडल रेलवे कर्मचारी व माता रीना देवी गृहिणी हैं.

इंजीनियर की नौकरी छोड़कर इंस्टाग्राम पर बने ब्लॉगर

आतिफ हबीब (धातकीडीह)

इंस्टाग्राम- 90 हजार फॉलोअर

उम्र: 28 वर्ष

हर माता-पिता अपने बच्चों को कहते हैं कि रील्स देखना या बनाना छोड़ कर पढ़ाई पर ध्यान दो, तभी नौकरी मिलेगी. लेकिन, धातकीडीह के आतिफ ने इंजीनियर की नौकरी को छोड़ अपने फैशन को फॉलो किया और इंस्टाग्राम पर ब्लॉगर बन गये. आतिफ ने बताया कि घूमने के दौरान उन्होंने कई ऐसे ब्लॉगर को देखा, जो अपने सिटी की जानकारी रील्स के माध्यम से दिखाते थे, जिसके बाद उन्होंने अपनी नौकरी को छोड़ने का फैसला लिया.

जमशेदपुर के युवाओं के देश में लाखों फॉलोवर्स

आज आतिफ को जमशेदपुर के ज्यादातर युवा जानते हैं और पेड प्रोमोशन आदि से वह अपनी नौकरी से भी कई गुना ज्यादा कमा रहे हैं. आतिफ के पिता व्यापारी और माता गृहिणी हैं. आतिफ ने केएमपीएम कॉलेज से इंटर और कटक, ओडिशा से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.

जॉब से ज्यादा हो जाती है कमाई

सूरज कुमार शर्मा (डिमना)

– इंस्टाग्राम- 40 हजार फॉलोअर

उम्र: 22 वर्ष

डिमना के सूरज कुमार शर्मा शहर की विभिन्न जानकारियों को रील्स के माध्यम से लोगों तक पहुंचाते हैं. जमशेदपुर की विभिन्न जगहों पर जाकर ब्लॉगिंग करते हैं. सूरज ने बताया कि वे अभी टाटा स्टील में काम करते हैं. लेकिन, टाटा स्टील का जॉब छोड़ने की तैयारी में हैं. क्योंकि, दोनों काम में समन्वय नहीं बन पा रहा है. वह लोगों को रील्स के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा जानकारी देना चाहते हैं.

जमशेदपुर के युवाओं के देश में लाखों फॉलोवर्स

सूरज ने बताया कि एक बिहारी परिवार का होने के कारण परिजन कभी भी रील्स बनाने नहीं देना चाहते हैं. इसलिए मैंने नौकरी भी की. लेकिन, अब जब इंस्टाग्राम से कमाई होने लगी तो घर वाले भी रील्स और वीडियो बनाने से रोकते नहीं हैं. अब मैं टाटा स्टील की नौकरी को छोड़ने की तैयारी में हूं, जिससे इंस्टाग्राम पर पूरा फोकस दे सकूं. सूरज की पढ़ाई एसबीएम हाई स्कूल मानगो से हुई है.

READ ALSO : रणबीर कपूर व रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ का ट्रेलर रिलीज, सोशल मीडिया पर छाया बॉबी देओल का लुक

Related Articles