Jharkhand News: झारखंड राज्य गठन के 20 साल बाद भी प्रदेश की जनता समस्याओं के समाधान के लिए भटक रही थी, लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार ने इन समस्याओं के निदान का संकल्प लिया है। गठबंधन की सरकार घर-घर जाकर जनसमस्याओं का त्वरित निदान कर रही है। उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही। वे मंगलवार को दुमका सदर प्रखंड के हेठ कोरैया पंचायत के बड़ा ढाका में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
835 करोड़ की लागत की 5308 योजनाओं का शिलान्यास
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 835 करोड़ की लागत की 5308 योजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने 199.38 लाख की 50 योजनाओं का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि झारखंड में 24 नवंबर से कार्यक्रम 29 दिसंबर तक तीसरे चरण का आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चल रहा है। झामुमो सरकार ने सर्वजन पेंशन, गुरु जी स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड अबुआ आवास, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सावित्री बाई फूले योजना समेत कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को जमीन पर उतारा है।
प्रदेश भर में 5000 उत्कृष्ट विद्यालयों को करेंगे स्थापित: सीएम (Jharkhand News)
सीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पहले बेटियों को बोझ समझा जाता था, लेकिन अब राज्य की बेटियां बोझ नहीं होगी। सभी बच्चियों को सावित्री बाई फुले योजना का लाभ मिलेगा। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रदेश भर में 5000 उत्कृष्ट विद्यालयों को स्थापित करने का लक्ष्य है। फिलहाल, राज्य भर में 80 उत्कृष्ट विद्यालय चल रहे हैं।
दुमका में 800 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का होगा निर्माण
मुख्यमंत्री ने कहा कि दुमका में 800 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण 650 करोड़ की लागत से कराया जाएगा। जबकि, पथ निर्माण विभाग के माध्यम से 650 किलोमीटर सड़क 1000 रुपए की लागत से बनाई जाएगी। इसके अलावा, झारखंड के गरीबों के लिए 20 लाख अतिरिक्त हरा राशन कार्ड बनाया गया है। अब इन कार्डधारियों को एक किलो दाल भी दिया जाएगा। कहा कि लोगों की मूलभूत जरूरत रोटी,कपड़ा और मकान है। इन जरूरतों को पूरा करने के लिए झारखंड सरकार प्रतिबद्ध है।
सरकार के कामकाज को विपक्षी दल लगातार षड्यंत्र कर रोकना चाह रहे हैं: सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुश्किल हालातों में राज्य को किसी तरह संभाल कर पटरी पर लाएं हैं। जब झामुमो की सरकार बनी थी, तब झारखंड का खजाना खाली था। इसके बाद कोरोना महामारी से जूझते हुए राज्य की जनता के हितों सरकार ने एक से बढ़कर एक महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारने की पहल की है। सरकार के कामकाज को विपक्षी दल लगातार षड्यंत्र कर रोकना चाह रहे हैं। हेमंत ने कहा कि ऐसी बुरी नजर वालों को राज्य की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।
विपक्षी झर्क्जंद की धरती को कर रहे बदनाम: सीएम
विपक्षी भ्रम फैला रहे हैं और झारखंड की धरती को बदनाम करने में जुटे हैं। ऐसा करने वालों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। कहा कि आज भी कुछ लोग चर्चा में जुटे थे कि हेमंत सोरेन आज दुमका के कार्यक्रम में नहीं आएंगे लेकिन हम आपके बीच में है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अबुआ आवास का काउंटर इतना भारी हो गया है कि इसके हर जगह दो काउंटर खोलने का आदेश दिया गया है। राज्य भर में लग रहे शिविरों में जमा हो हरे एक एक आवेदन का ट्रैक रिकॉर्ड बनाया जा रहा है।
सभी को मोबाइल पर इसके अद्यतन प्रगति के बारे में जानकारी भी भेजी जाएगी। मौके पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं को लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। कार्यक्रम में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक प्रो.स्टीफन मरांडी, नलीन सोरेन, सीता सोरेन, प्रदीप यादव, बसंत सोरेन, दिनेश विलियम मरांडी, जिला परिषद अध्यक्ष जायस बेसरा समेत कई गणमान्य मौजूद थे|
READ ALSO: TATA COLLEGE चाईबासा ने बहरागोड़ा कॉलेज को 9 विकेट से हराकर जीत का किया श्रीगणेश