एंटरटेंमेंट डेस्क। Isha Malviya Evicted Bigg Boss 17: 21 जनवरी को ‘बिग बॉस 17’ का ‘वीकेंड का वार’ का आखिरी दिन था जिसमें घर से एक और सदस्य को बाहर होना पड़ा । बिग बॉस 17 के बीते एपिसोड में आयशा खान के बाहर होने बाद अब ईशा मालवीय का सफर भी खत्म हो गया। फिनाले के एक हफ्ते पहले ईशा मालवीय को एलिमिनेट कर दिया गया। ईशा का एलिमिनेशन शॉकिंग है।
सलमान ने ईशा के गेम की तारीफ कि हैं, और कहते हैं कि वह उम्मीद करते हैं कि ईशा बाहरी जिंदगी में भी अच्छा करें। घर के सदस्य अंकिता और विक्की, ईशा से गले मिलते हैं और रोने लगते हैं। अभिषेक भी बुरी तरह फूट-फूटकर रोते हैं।
वह Isha Malviya से बोलते हैं कि वह कभी नहीं चाहते थे कि वह कभी शो से बाहर जाएं। अभिषेक रोते हुए बोलते हैं- क्यूं होता है मेरे साथ। ईशा, अभिषेक को शांत करती हैं। और वह अभिषेक से कहती हैं- अच्छे से कर तू। ऑल द बेस्ट। अभिषेक, ईशा के जाने के बाद उन्हें सॉरी बोलते हैं।
घर में बचे टॉप-6 कंटेस्टेंट्स
Isha Malviya के बेघर होने के बाद ‘बिग बॉस 17’ को टॉप-6 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं। ये इस प्रकार हैं- अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार, विक्की जैन, अरुण और मन्नारा चोपड़ा।
Isha Malviya: शॉकिंग एविक्शन
यह एविक्शन चौंकाने वाला है क्योंकि सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोगों ने अलग-अलग पोल में विकी जैन को एविक्शन के लिए वोट दिया था। आयशा के बाद उनके नाम की चर्चा थी कि वह बाहर हो सकते हैं मगर यहा उलटा हो गया और ईशा एविक्ट हो गईं।
Isha Malviya: ईशा मालवीय का सफर
Isha Malviya एक भारतीय होनहार युवा अभिनेत्री व मॉडल है। ईशा मालवीय ने 13 वर्ष की ही उम्र में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने कदम रखे थे। वहीं ईशा मालवीय ने वर्ष 2018 में मिस टीम आईकॉन इंडिया का खिताब भी जीता और उन्हें एमपी की शान का ताज भी पहनाया गया। इसके अलावा ईशा एलएनसीटी ओपन प्रतियोगिता में द्वितीय रनर आप रही है।
READ ALSO : रश्मिका मंदाना के बाद अब नोरा फतेही हुई डीपफेक की शिकार, जानिए पूरी खबर