Home » हेमंत पर अभद्र टिप्पणी करने वाले एंकर सुधीर पर प्राथमिकी

हेमंत पर अभद्र टिप्पणी करने वाले एंकर सुधीर पर प्राथमिकी

by The Photon News Desk
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

दुमका : झारखंड के निवर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आज तक न्यूज एंकर सुधीर चौधरी के खिलाफ शुक्रवार को आदिवासी क्रांति सेना की ओर से एससीएसटी थाना में मामला दर्ज कराया गया है। सेना के केंद्रीय अध्यक्ष मुकेश आरडीएक्स टुडू ने कहा कि सुधीर चौधरी ने अपने प्राइम टाइम के कार्यक्रम में अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी की।

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए कहा कि उन्हें अब 30-40 साल पहले की तरह जंगल में जाकर आदिवासी बनकर रहना पड़ेगा। सुधीर जातीय विद्वेश से ग्रसित एक व्यक्ति हैं। उनकी नजर में आदिवासियों का मतलब पिछड़ापन और जंगली है। उनके इस अभद्र और निम्न स्तर की टिप्पणी से पूरा आदिवासी समाज आहत है।

उनके इस बयान से देश भर के समस्त आदिवासी समाज आहत है और आदिवासी समाज को नीचा दिखाने कि उनकी इस मंशा का संवैधानिक और लोकतांत्रिक रूप से विरोध करते हैं। मांग की कि एंकर पर कानूनी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी कर आदिवासी समाज को न्याय दिलाया जाए। मौके पर केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य निखिल मुर्मू, आर्यन हांसदा, राज किरण टुडू, ऐके मरांडी, डेविड हेंब्रम, मनोरंजन, इमानुएल हेंब्रम, राजू हांसदा, लकी संतोष, जान सोरेन, सुब्रतन मरांडी व संजय मरांडी आदि उपस्थित थे।

READ ALSO : मुख्यमंत्री बनते ही Champai Soren ने कहा-आदिवासी-मूलवासी का अस्मिता को बचाना है

Related Articles