पटना। Tejashwi Yadav Accident: लोकसभा चुनाव से पहले जन विश्वास यात्रा पर निकले बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की एस्कॉर्ट की गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट हो गया। सूत्रों के मुताबिक सोमवार की देर रात पूर्णिया में तेजस्वी के काफिले में शामिल एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें आठ जवान घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी के पास पूर्व उप मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल एक वाहन पूर्णिया – कटिहार फोरलेन सड़क पर रॉन्ग साइड में चला गया। इसी दौरान एस्कॉर्ट वाहन की एक कार से टक्कर हो गई।
Tejashwi Yadav Accident : हादसे में एक की मौत और 8 लोग घायल
घटना की सूचना मिलते ही पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा भी घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे में होमगार्ड का जवान मोहम्मद हलीम आलम की मौत हो गई और 8 अन्य लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में कार में सवार अन्य लोगों के भी घायल होने की सूचना है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
एयरबैग खुल जाने से बची जान
घटना को लेकर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि कार और एस्कॉर्ट गाड़ी में टक्कर होने के बाद बीएमपी के 8 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एयरबैग खुल जाने की वजह से सभी लोग खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है।
READ ALOS : रील्स के बुखार ने कर दिया बेरोजगार! ऑपरेशन थियेटर में रील बनाने वाली तीन नर्सों की नौकरी से छुट्टी