Home » गृह मंत्री अमित शाह के फेक वीडियो मामले में फंसे तेलंगाना के CM,जवाब देने के लिए मांगा समय

गृह मंत्री अमित शाह के फेक वीडियो मामले में फंसे तेलंगाना के CM,जवाब देने के लिए मांगा समय

by The Photon News Desk
Telangana CM
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Telangana CM:  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भाषण को एडिट कर उसे विवादित बनाकर वायरल करने के मामले में अहमदाबाद साइबर क्राइम पुलिस ने कांग्रेस के विधायक जिग्नेश मेवानी के पीए, बनासकांठा कांग्रेस के महामंत्री सतीश वनसोला एवं दाहोद में आम आदमी पार्टी के प्रमुख राकेश बारिया को गिरफ्तार किया है।

वहीं, चुनाव के परिणामों को असर पहुंचाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री का फेक वीडियो वायरल करने वाले दोनों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया है। दिल्ली पुलिस द्वारा तलब किए गए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और चार अन्य नेताओं के भी कानूनी सलाहकारों ने दिल्ली पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए और समय मांगा है। उन्होंने इस संबंध में दिल्ली पुलिस को ईमेल भी भेजा है।

साइबर क्राइम पुलिस ने दोनों आरोपियों की रिमांड की मांग की थी। वहीं, पुलिस ने खुलासा किया था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के तेलंगाना की सभा में दिए गए भाषण को तोड़-मरोड़ कर इस फेक वीडियो में एडिट किया गया था। इसका मकसद चुनाव के परिणामों को प्रभावित करने का था। हालाकि अलग-अलग राज्यों में गलत संदेश पहुंचाकर भय का वातावरण बनाने एवं शांति भंग करने मी नीयत से इस वीडियो को अपलोड किया गया था। तेलंगाना में केंद्रीय गृह मंत्री ने आरक्षण के संदर्भ में भाषण दिया था। इसमें बात को बदलकर भ्रमित कर देने वाला गलत संदेश लोगों तक फेक वीडियो के जरिए पहुंचाया गया।

वहीं, इस फेक वीडियो को दाहोद में आम आदमी पार्टी के प्रमुख राकेश बारिया ने 27 अप्रैल को फेसबुक पर पोस्ट किया था। यही फेक वीडियो 29 अप्रैल को कांग्रेस के विधायक जिग्नेश मेवानी के पीए सतीश वनसोला ने भी वायरल किया था। साइबर क्राइम ने दोनों आरोपियों की पांच दिन की रिमांड मांगी थी। एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मेजिस्ट्रेट ने तीन दिन की रिमांड मंजूर की।

Telangana CM ने कोर्ट से मांगा समय

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जुड़े डीपफेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा तलब किए गए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और चार अन्य नेताओं के कानूनी सलाहकारों ने ईमेल के जरिए पेश होने के लिए और समय मांगा है। दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के सीएम और अन्य को समन जारी किया था। दिल्ली पुलिस द्वारा दिए गए नोटिस में सीएम रेड्डी और चार अन्य को फोरेंसिक जांच के लिए अपने मोबाइल हैंडसेट और लैपटॉप के साथ 1 मई को सुबह 10.30 बजे उपस्थित होने के लिए कहा गया था।

गोमांस को भारत से भेजे जाने का फेक वीडियो भी हुआ वायरल

गोमांस को भारत से बाहर भेजने का एक फेक वीडियो वायरल हुआ है। साइबर सेल इसकी भी जांच कर रहा है। वास्तव में इराक के इस वीडियो में गोमांस कंटेनर में भर कर विदेश भेजा जा रहा है, ऐसा दिखाया गया है। लेकिन वायरल वीडियो में लिखा गया है कि गोमांस भारत से सऊदी अरब भेजा जा रहा है। बीफ इंडिया टू सऊदी अरब एक्सपोर्ट लिखे हुए इस फेक वीडियो से गलत मैसेज वायरल करने का प्रयास किया गया है।

वहीं, इस मामले पर सोशल मीडिया मंचों के जवाब के बारे में पूछे जाने पर एक अधिकारी ने ये कहा कि जांच अधिकारी को वीडियो के स्रोत के बारे में एक्स सहित उनके जवाब का इंतजार है।

READ ALSO : पीएम मोदी के चुनाव लड़ने पर पाबंदी की मांग वाली याचिका खारिज, आयोग ने कहा-हम करेंगे कार्रवाई

Related Articles