Home » 31 जुलाई तक इंटर्नशिप पूरा करने वाले AIAPGIT दे सकेंगे‎, एनसीआईएसएम ने जारी किया सर्कुलर‎

31 जुलाई तक इंटर्नशिप पूरा करने वाले AIAPGIT दे सकेंगे‎, एनसीआईएसएम ने जारी किया सर्कुलर‎

by The Photon News Desk
AIAPGIT
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/AIAPGIT: ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट‎एंट्रेंस टेस्ट‎ (AIAPGIT) 2024-25 के‎ लिए जरूरी इंटर्नशिप को पूरी करने ‎की कटऑफ तारीख में बदलाव ‎किया है। अब ऐसे स्टूडेंट्स भी इस‎ परीक्षा में शामिल हो सकेंगे, जो 31 ‎जुलाई तक इंटर्नशिप पूरी कर लेंगे।‎ इस संबंध में नेशनल कमीशन ‎फॉर इंडियन सिस्टम मेडिसिन‎(एनसीआईएसएम) ने एक सर्कुलर ‎जारी कर बताया है कि ‎एआईएपीजीईटी-2024-25 में ‎शामिल होने इंटर्नशिप की कटऑफ‎डेट में बदलाव के लिए छात्रों और ‎कॉलेजों व विश्वविद्यालयों की ओर ‎से अभ्यावेदन भेज कर मांग की जा‎ रही थी। अब इंटर्नशिप की कट ऑफ‎डेट 30 जून से बढ़ाकर 31 ‎जुलाई-2024 करने का संयुक्त रूप‎से निर्णय लिया गया है।

AIAPGIT 6 जुलाई काे हाेगी परीक्षा:

यह परीक्षा‎ नेशनल कमीशन फॉर होम्योपैथी ‎(एनसीएच) और एनसीआईएसएम ‎के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ‎आयोजित कराई जाती है। इस ‎बार यह 6 जुलाई को पूरे ‎देश के विभिन्न शहरों में अायाेजित हाेगी।‎ एनसीआईएसएम ने स्पष्ट किया है‎ कि एआईएपीजीईटी के आवेदन की‎ आखिरी तारीख में काेई बदलाव‎ नहीं किया गया है।

इन काॅलेजाें में मिलेगा दाखिला:

सब्जेक्ट ‎एक्सपर्ट डॉ राकेश पाण्डेय ने बताया ‎कि मेरिट के आधार पर देशभर के‎ 200 से ज्यादा शासकीय व निजी‎ आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी कॉलेजों‎ की पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम‎एमडी-एमएस की 3 हजार से‎ ज्यादा सीटों पर सत्र 2024-25 में‎ प्रवेश दिए जाएंगे। इससे दो हजार ‎स्टूडेंट्स को लाभ मिल सकेगा।‎

READ ALSO : CUET UG 2024: एनटीए ने सीयूईटी यूजी का सिटी इंटीमेशन स्लिप‎ जारी किया, 15 मई से शुरू हाेगी परीक्षा

Related Articles