नई दिल्ली/Election Exit Poll: कुल सात चरणों में होनेवाला लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने अंतिम चरण की ओर अग्रसर है। 6 चरणों में चुनाव संपन्न हो चुके हैं। अब टकटकी परिणाम की ओर है। नतीजों को लेकर लगाए जा रहे कयास के बीच ओडिशा के एक न्यूज़ चैनल को एग्जिट पोल का टेलीकास्ट करने का दोषी पाया गया है। इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया की ओर से एग्जिट पोल का प्रसारण करने वाले चैनल पर कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। ओडिशा में 13 मई से 1 जून तक विधानसभा और लोकसभा चुनाव संपन्न होने हैं, मतगणना 4 जून को होगी।
Election Exit Poll: चुनावी नतीजों पर पड़ सकता प्रभाव
अभी अंतिम चरण के चुनाव के लिए मतदान 1 जून को कराया जाना है और उससे पूर्व ही एग्जिट पोल का प्रसारण चैनल द्वारा किए जाने का मामला सामने आया है। इसका प्रभाव चुनावी नतीजों पर पड़ने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। ज्ञात हो कि भारतीय चुनाव आयोग की ओर से चुनाव संपन्न होने तक किसी प्रकार के एग्जिट पोल के प्रसारण की मनाही है।
Election Exit Poll: भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा कार्रवाई का आदेश
चुनाव परिणा के संभावित परिणाम को लेकर एग्जिट पोल का प्रसारण करने वाले ओड़िया चैनल के नंदी घोष पर कार्रवाई का निर्देश भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से दिया गया है। ज्ञात हो कि आरपी एक्ट 1951 की धारा 126 ए के अंतर्गत एग्जिट पोल का किसी प्रकार से प्रसारण 19 अप्रैल सुबह सात बजे से लेकर 1 जून को शाम 4:30 बजे तक वैधानिक रूप से प्रतिबंधित किया गया है। इस बीच एग्जिट पोल का प्रसारण करना कानून का उल्लंघन है। ऐसा करने पर कार्रवाई का प्रावधान है।
Election Exit Poll: क्या होता है एग्जिट पोल
एग्जिट पोल मतदान के परिणाम से संबंधित किया जाने वाला सर्वेक्षण है। इसके माध्यम से मतदान किसके पक्ष या विपक्ष में रहा है, इसका एक आंकलन अथवा अनुमान लगाया जाता है। इस आधार पर बताया जाता है कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने की संभावना है। मतदान करनेवाले लोगों से ली गई राय के आधार पर एग्जिट पोल का दावा किया जाता है।
Election Exit Poll: मतदाताओं की विचारधारा कर सकती प्रभावित
एग्जिट पोल मतदान के परिणाम को भी बहुत हद तक प्रभावित करते हैं, इसीलिए चुनाव के दौरान एग्जिट पोल का किसी भी रूप में मुद्रण या प्रसारण मतदान की प्रक्रिया एवं लोगों की विचारधारा को भी प्रभावित कर सकती है। यही कारण है कि चुनाव आयोग की ओर से चुनाव समाप्त होने से पूर्व किसी प्रकार के एग्जिट पोल को सार्वजनिक किए जाने की मनाही है।

