खेल डेस्क : T20 World Cup: टी-20 क्रिकेट विश्वकप में मंगलवार को अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर इतिहास रच दिया है। अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्तान ने न सिर्फ बांग्लादेश को हराया, बल्कि इससे पूर्व न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराकर इस मुकाम तक पहुंचा है।
ऑस्ट्रेलिया ने सोचा भी नहीं होगा कि वह इस विश्वकप से बाहर हो जाएगा, लेकिन अफगानिस्तान ने अपने प्रदर्शन से बड़ा उलटफेर कर दिया है। ग्रुप-1 के सुपर-8 राउंड में कुल चार टीमें पहुंची थी।
इसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और अफगानिस्तान शामिल था। सभी को लग रहा था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में जाएगी लेकिन अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर ऑस्ट्रेलिया को इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है।
T20 World Cup:किंग्सटन में खेला गया सुपर-8 का अंतिम मुकाबला
टी-20 विश्वकप के सुपर-8 का अंतिम मुकाबला किंग्सटन में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 115 रनों का लक्ष्य बांग्लादेश को दिया। वहीं, दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम शुरू से ही लड़खड़ाती नजर आई। इस दौरान मैच में कई बार बारिश भी हुई। इसे देखते हुए डीएलएस आधार पर एक ओवर कम करते हुए मैच 19 ओवर का कर दिया गया। इस दौरान अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को आठ रन से हराकर इतिहास रच दिया है।
T20 World Cup: अफगानिस्तान ने पहली बार सेमीफाइनल में एंट्री की
अफगानिस्तान के लिए यह किसी सपने से कम नहीं है। उन्होंने पहली बार विश्वकप के सेमीफाइनल में एंट्री की है। अब 27 जून को उसका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ होगा। अगर उस दिन अफगानिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका को हरा देती है तो वह फाइनल में प्रवेश कर जाएगी।
यानी अब फाइनल में पहुंचने से एक कदम दूर है, जबकि विश्व कप जीतने से दो कदम दूर है। ग्रुप-1 से भारत और अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंची है। वहीं भारत का मुकाबला इंग्लैंड की टीम से होगा। इसमें से भी जो टीम जीतेगी वह फाइनल में पहुंचेगी।