Home » Target to Connect Women: मुख्यमंत्री बहन-बेटी मई-कुई स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना से 50 लाख महिलाओं को जोड़ने का लक्ष्य

Target to Connect Women: मुख्यमंत्री बहन-बेटी मई-कुई स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना से 50 लाख महिलाओं को जोड़ने का लक्ष्य

by Rakesh Pandey
Target to Connect Women
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Target to Connect Women: झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री बहन-बेटी मई-कुई स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के क्रियान्वयन के संबंध में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव मनोज कुमार की अध्यक्षता में प्रमंडलीय बैठक आयोजित की गई।

समहारणालय सभागार में शनिवार को हुई बैठक में उपविकास आयुक्त मनीष कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी और प्रमंडलीय जिलों के सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

विभागीय सचिव द्वारा राज्य सरकार द्वारा 21-50 वर्ष की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उदेश्य से प्रतिमाह 1 हजार रुपये देने के लिए प्रस्तावित मुख्यमंत्री बहन-बेटी मई-कुई स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के लाभुकों के आवेदन प्राप्त करने की सारी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया।

उन्होंने कहा कि योजना की सफलता के लिए जिला के संबंधित विभाग के अलावा स्थानीय प्रशासन, बैंक व प्रज्ञा केंद्र संचालक की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। राज्य सरकार ने इस योजना के तहत लगभग 50 लाख महिलाओं को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है, बहुत जल्द योजना की लांचिंग होगी। लाभुक को आवेदन के साथ मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, आधार लिंक युक्त बैंक खाता, पासपोर्ट साइज फोटो तथा पात्रता संबंधित घोषणा पत्र जमा करना होगा।

Target to Connect Women: आंगनबाड़ी के माध्यम से निशुल्क फॉर्म का वितरण

विभागीय सचिव ने बताया कि इस योजना के तहत आंगनबाड़ी के माध्यम से निशुल्क आवेदन पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। आवेदन पत्र का वितरण, आवेदन पत्र जमा करने एवं स्वीकृति तक की सारी कार्रवाई निशुल्क होगी। आंगनबाड़ी सहायिका-सेविका अपने-अपने क्षेत्र के घर-घर जाकर 21-50 वर्ष के महिलाओं को चिह्नित कर आवेदन उपलब्ध कराएंगी।

Target to Connect Women: आवेदनों की ऑनलाईन इंट्री के लिए लगेगा पंचायतों में शिविर

विभागीय सचिव द्वारा जानकारी दी गई की इस योजना के लाभुकों को आवेदन जमा करने के लिए पंचायतों में लगने वाले शिविर में आना होगा। प्रत्येक पंचायतों में आवेदनों को पोर्टल में इंट्री करने के लिए 7-10 दिन तक शिविर आयोजित होगा। प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से आवेदन की ऑनलाइन इंट्री की जाएगी। शिविर के सफल संचालन की जिम्मेवारी बीडीओ, सीओ तथा सीडीपीओ की होगी। शिविर में बैंकों के भी स्टॉल लगाकर आधार सीडिंग का काम किया जाएगा।

Target to Connect Women: समय सीमा के अंदर आवेदनों का होगा निष्पादन

शिविर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन को स्वीकृति पदाधिकारी के रूप में अधिकृत बीडीओ, सीओ आवेदनों का सत्यापन 3 दिनों के अंदर कराते हुए अगले 3 दिनों के अंदर आवेदनों को स्वीकृति प्रदान करेंगे।

Target to Connect Women: प्रतिमाह 1 हजार रुपये मिलेगा

उपविकास आयुक्त मनीष कुमार ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने तथा प्रतिमाह 1 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने की योजना महत्वपूर्ण है। इसके क्रियान्वयन के लिए सभी संबंधित विभागों को योजनाबद्ध एवं सुव्यवस्थित तरीके से आवेदन जमा करने एवं स्वीकृत करने के लिए लाभुकों को जागरूक करना होगा।

इस मौके पर विभागीय सचिव द्वारा जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा अभियान की सफलता के लिए हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी प्वांइंट में भागीदारी की।

 

Read also:- Dr Ajay Kumar: लोगों की जान से कर रही है खिलवाड़ कर रही एनडीए की सरकार : डॉ. अजय कुमार

Related Articles