Home » Naxalite organizations wanted Lalan Bhuiyan : अपराध को अंजाम देने से पहले ही दबोच लिया गया जेजेएमपी का पूर्व एरिया कमांडर

Naxalite organizations wanted Lalan Bhuiyan : अपराध को अंजाम देने से पहले ही दबोच लिया गया जेजेएमपी का पूर्व एरिया कमांडर

by Rakesh Pandey
Naxalite organizations wanted Lalan Bhuiyan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू : Naxalite organizations wanted Lalan Bhuiyan  : नक्सली संगठनों से जुड़े लोगों की संलिप्तता अक्सर विभिन्न प्रकार की आपराधिक घटनाओं में भी देखी जा रही है। यह पुलिस के खुफिया तंत्र की मजबूती और सक्रियता है कि ऐसे नक्सली या पूर्व नक्सली दबोचे भी जा रहे हैं। इसी कड़ी में अपराध पलामू पुलिस की एक विशेष टीम ने शुक्रवार की रात चैनपुर थाना के बरांव चढ़नवा मोड़ के निकट प्रतिबंधित संगठन जेजेएमपी के पूर्व एरिया कमांडर व उसके सहयोगी को लोडेड हथियार के साथ गिरफ्तार किया।

Naxalite organizations wanted Lalan Bhuiyan : पकड़े गए दोनों पूर्व नक्सली, दर्जनों मामले हैं दर्ज

पलामू की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर बताया कि पकड़े गए दोनों पूर्व नक्सलियों पूर्व एरिया कमांडर ललन भूईयां उर्फ अर्जुन सिंह (23) व बिरेंद्र भूईयों (23) के विरूद्ध पलामू, लातेहार व गढ़वा जिले में 17 सीएलए (CLA) सहित अन्य धाराओं में दर्जनों मामले दर्ज हैं।

Naxalite organizations wanted Lalan Bhuiyan : अपराध को अंजाम देने की थी तैयारी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूर्व एरिया कमांडर ललन भूईयां उर्फ अर्जुन सिंह व बिरेंद्र भूईयां किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इस बात की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद दोनों को अपराध करने से पहले ही दबोचने की योजना तैयार की गई। दोनों पूर्व नक्सली एक अन्य कुख्यात अपराधी मोनू सोनी के सहयोगी हैं।

Naxalite organizations wanted Lalan Bhuiyan : कनक ज्वेलर्स में लूट के प्रयास में थी ललन की तलाश

जानकारी के अनुसार पिछले 30 जुलाई को ललन भूईयां ने अपने सहयोगियों के साथ गुमला थाना अंतर्गत कनक ज्वेलर्स में हथियार के बल पर लूटपाट करने का प्रयास किया था। इसके अलावा 25 जुलाई को गढ़वा जिले के डंडा थाना क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ बाइक सवार पर फायरिंग कर बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया था।

Naxalite organizations wanted Lalan Bhuiyan : लूटी गई बाइक भी पुलिस ने की बरामद

पुलिस ने इनकी निशानदेही पर गढ़वा जिले के डंडा थाना क्षेत्र में लूटी गई बाइक को भी बरामद कर लिया है। तलाशी के दौरान इनके पास से एक लोहे का बना पिस्टल व 7.65 अंकित पांच जिंदा कारसूत बरामद किया गया। इन दोनों पूर्व नक्सलियों की गिरफ्तारी को पुलिस के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस की सक्रियता से इनदिनों नक्सली और अपराधी तत्व के हौसले पस्त हैं। अक्सर पुलिस की गिरफ्त में नक्सली और अपराधी आ रहे हैं।

Naxalite organizations wanted Lalan Bhuiyan : एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित की गई थी टीम

एसपी ने बताया कि शुक्रवार की रात ही यह जानकारी मिल गई थी कि बरांव के निकट वांछित कुख्यात अपराधी ललन भूईयां अपने सहयोगियों के साथ किसी घटना को अंजाम देने के चक्कर में है। इसके बाद एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। इस टीम में चैनपुर थाना प्रभारी सहित सशस्त्र बल के जवानों को शामिल किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान से दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

Naxalite organizations wanted Lalan Bhuiyan : ये मामले हैं दर्ज

एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि ललन भूईयां के विरूद्ध पलामू के पांकी, चैनपुर व रामगढ़ व लातेहार जिले के गारू थाना में कांड दर्ज हैं। वहीं दूसरा पूर्व नक्सली बिरेंद्र भी पलामू के सदर थाना व सतबरवा थाना के कई कांडों में वांछित है। ये दोनों वर्ष 2020 से नक्सली गतिविधियों में संलप्ति रहे थे।

Naxalite organizations wanted Lalan Bhuiyan : अपराधियों से गठजोड़ कर अपराध में संलिप्त हैं पूर्व नक्सली

पूर्व नक्सली जेल से बाहर आने के बाद आसानी से पैसा कमाने के उद्देश्य से अपराध की दुनिया में सक्रिय हो रहे हैं। शुक्रवार की रात चैनपुर थाना क्षेत्र में पकड़े गए पूर्व नक्सली ललन व बिरेंद्र ने पुलिस को बताया है कि अपराध को अंजाम देने के लिए वे किसी दूसरे जिले से लूटी गई मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते हैं। 25 जुलाई को डंडा थाना में इसी उद्देश्य से बाइक लूटी थी। खराब हो जाने के कारण बाइक का इस्तेमाल नहीं कर सके। एसपी ने बताया कि जमानत पर बाहर आए पूर्व नक्सलियों का सत्यापन कराया जा रहा है। कुछ अहम जानकारियां भी मिली हैं।

Read Also-Bengal Border Arms seized : गिरिडीह से बस में छिपाकर कोलकाता ले जा रहे थे पिस्टल व कारतूस, चेकपोस्ट पर पकड़े गए

Related Articles