Home » मसूरी IAS एकेडमी में महिला का वेश बना कर युवक ने की आत्महत्या, रहस्यमयी मौत ने खड़े किये कई सवाल

मसूरी IAS एकेडमी में महिला का वेश बना कर युवक ने की आत्महत्या, रहस्यमयी मौत ने खड़े किये कई सवाल

लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में कार्यरत एक युवक का शव स्टाफ क्वार्टर में फांसी के फंदे से झूलता हुआ पाया गया। इस घटना के बाद पूरे अकादमी परिसर में हड़कंप मच गया।

by Rakesh Pandey
Body Found on Railway Track
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मसूरी (उत्तराखंड): उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर एयरपोर्ट पर तैनात असिस्टेंट मैनेजर एयर ट्रैफिक कंट्रोल द्वारा छह महीने पहले अज्ञात कारणों से माथे पर बिंदी और होंठों पर लिपस्टिक लगाकर आत्महत्या करने की घटना के बाद अब मसूरी में एक और ऐसा ही मामला सामने आया है। पुलिस दोनों घटनाओं के बीच किसी संभावित कनेक्शन की जांच कर रही है।

लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में कार्यरत एक युवक का शव स्टाफ क्वार्टर में फांसी के फंदे से झूलता हुआ पाया गया। इस घटना के बाद पूरे अकादमी परिसर में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान अनुकूल रावत के रूप में हुई है, जो श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला था और अकादमी के मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) में कार्यरत था। वह अकादमी परिसर में अपने सरकारी आवास में अकेले ही रहता था।

पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक ने आत्महत्या के समय महिला की वेशभूषा धारण कर रखी थी। उसने साड़ी पहन रखी थी और मेकअप किया हुआ था। पुलिस ने इस घटना को आत्महत्या मानकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि अनुकूल रावत एलबीएस अकादमी के एमटीएस विभाग में कार्यरत था और अपने सरकारी आवास में अकेला रहता था। घटना की जानकारी उसके परिजनों को दे दी गई है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

घटना वाली रात, अनुकूल ड्यूटी के बाद अपने कमरे पर गया था, लेकिन अगले दिन सुबह काम पर नहीं आया। उसके सहयोगियों ने उसे आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद अकादमी प्रशासन ने मसूरी पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम, कोतवाल अरविंद चौधरी के नेतृत्व में, जब वहां पहुंची और दरवाजा खटखटाया, तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया।

पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा, तो अनुकूल का शव महिला के वेशभूषा में पाया गया। पुलिस ने पूरे घटनास्थल की वीडियोग्राफी कर शव को कब्जे में लिया और कमरे की तलाशी ली। अकादमी के अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई है, ताकि मामले के अन्य पहलुओं की जानकारी मिल सके।

Read Also- मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, IAS संजीव हंस और पूर्व MLA गुलाब यादव गिरफ्ता

Related Articles