भुवनेश्वरः ओड़िशा के भद्रक जिले में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा चलती ट्रेन पर गोली चलाने का मामला प्रकाश में आया है। मंगलवार को चलती ट्रेन पर गोली चलने से यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गया। मामले में जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है। घटना चरंपा स्टेशन के पास की है। हांला कि अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि हमले में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।
हमले के बाद रेलवे द्वारा एक बयान जारी कर कहा गया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने नंदन कानन एक्सप्रेस को सुरक्षित किया और ट्रेन को उसके गंतव्य यानि पुरी तक ले गए। आगे की जांच भद्रक जीआरपी द्वारा की जा रही है। रेलवे ने अपने बयान में बताया कि ट्रेन नंबर 12816 आनंद विहार-पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस के गार्ड ने एक घटना की सूचना दी। जिसमें गार्ड ने कहा कि गार्ड वैन की खिड़की पर किसी चीज से हमला किया गया है।
खबरों के मुताबिक यह घटना ओड़िशा के भद्रक-बौदपुर के पास सुबह 9.30 बजे के आस-पास हुई। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन सुबह 9.25 बजे भद्रक स्टेशन से रवाना हुई और इसके पांच मिनट बाद ही ट्रेन पर गोली चलने की आवाज आई। इस घटना से यात्री काफी सहम गए। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
फायरिंग से कोच के शीशे में छेद हो गया है। हांला कि अधिकारियों का कहना है कि यह पथराव की भी घटना हो सकती है। मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। बीते कई दिनों से भारती ट्रेनों पर हमले की खबरें सामने आ रही है। इस बाबत रेलवे द्वारा ट्रेनों व यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन के इंजन से लेकर डिब्बे तक में सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही गई थी, जिस पर अब तक अमल नहीं किया गया है।

