गोईलकेरा, 19 नवंबर : गोईलकेरा के कायदा पंचायत स्थित कायदा गांव में सोमवार रात हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति के दो घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार, इस दौरान हाथियों ने घर की दीवारों को तोड़ दिया और खलिहान में रखी फसल को भी नुकसान पहुँचाया।
रात के समय गांव निवासी राज चेरवा अपने परिवार के साथ सो रहे थे, तभी कुछ जंगली हाथी उनके घर के पास पहुंचे। हाथियों की मौजूदगी से डरकर परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर निकल आए और अपनी जान बचाई। घटना के बाद, ग्रामीणों ने रात भर हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खदेड़ा।
राज चेरवा ने मंगलवार को पंचायत प्रतिनिधियों को इस घटना के बारे में जानकारी दी और प्रशासन से मुआवजे की मांग की।