डालटनगंज (पलामू) : झारखंड के पलामू जिले के डालटनगंज रेलवे स्टेशन से बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शुक्रवार सुबह डेढ़ किलो अफीम बरामद की। इस कार्रवाई में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक महिला भी शामिल है। गिरफ्तार आरोपितों में ज्ञानती देवी (55), नागेंद्र पासवान (26), और वीरेंद्र साहू (40) की पहचान की गई है। बरामद अफीम की अनुमानित कीमत करीब साढ़े सात लाख रुपये बताई जा रही है।
अफीम तस्करी का नेटवर्क उजागर
रेलवे सुरक्षा बल को जब डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर एक महिला और दो पुरुष संदिग्ध अवस्था में दिखे, तो उन्हें रोककर पूछताछ की गई। तलाशी के दौरान उनके पास से अफीम का डेढ़ किलो का पैकेट बरामद हुआ। आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि तीनों आरोपित डालटनगंज से पैसेंजर ट्रेन पकड़कर डेहरी और फिर वाराणसी होते हुए चंडीगढ़ की ओर जा रहे थे, जहां उन्हें अफीम की डिलीवरी देनी थी।
अफीम तस्करों का पुराना नेटवर्क
पूछताछ के दौरान आरोपितों ने खुलासा किया कि इससे पहले छठ पर्व के समय भी उन्होंने चंडीगढ़ में अफीम की खेप भेजी थी। आरोपी नागेंद्र पासवान ने बताया कि वह तीन साल पहले हरियाणा में अफीम तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हुआ था और एक साल पहले अपने गांव लौटने के बाद फिर से इस अवैध कारोबार से जुड़ गया था। आरपीएफ द्वारा मामले की जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि तरहसी क्षेत्र से उन्हें अफीम कहां से मिली थी और चंडीगढ़ में किसको डिलीवरी देनी थी।
बड़े रैकेट के तार जुड़े होने की संभावना
इस घटनाक्रम से यह भी साफ हो गया है कि झारखंड से पंजाब और हरियाणा तक अफीम तस्करी का बड़ा नेटवर्क सक्रिय है। आरपीएफ के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है कि गिरफ्तार तस्कर अफीम की बड़ी खेप की हैंडलिंग कर रहे थे और इनका कनेक्शन अन्य राज्य के तस्करों से भी हो सकता है।