खूंटी : खूंटी के युवा शूटर कृष्णा गुप्ता दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में अपनी ताकत दिखाएंगे। वह खूंटी से राष्ट्रीय स्तर की पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहले शूटर हैं, जो अपनी मेहनत और समर्पण के बल पर इस मुकाम तक पहुंचे हैं।
तमिलनाडु में मिली थी बड़ी सफलता
कृष्णा गुप्ता ने तीन से 11 नवंबर तक तमिलनाडु में आयोजित ऑल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के बाद वह जिले के पहले राष्ट्रीय पिस्टल शूटर बने थे। अब वह दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तैयार हैं, और इसके लिए उन्होंने अपनी तैयारियों को और भी मजबूत किया है।
ओलंपिक का सपना और कोच का योगदान
कृष्णा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच अनुज कुमार और माता-पिता को दिया है, जिनके मार्गदर्शन और समर्थन से वह इस मुकाम तक पहुंच पाए। उनका सपना है कि वह भविष्य में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए ओलंपिक जैसे बड़े मंच पर भी हिस्सा लें।

