Home » Jamshedpur snatching : सिदगोड़ा में महिला से पर्स छीनकर भागे बाइक सवार बदमाश

Jamshedpur snatching : सिदगोड़ा में महिला से पर्स छीनकर भागे बाइक सवार बदमाश

by Rohit Kumar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के ब्राह्मणी रोड पर बुधवार देर रात स्कूटी सवार महिला से बाइक सवार बदमाशों ने पर्स छीन लिया। बागुननगर की निवासी सीमा ठाकुर अपने बेटे अर्पण के साथ जा रही थीं, जब बदमाशों ने उनकी स्कूटी के आगे रखे पर्स को छीन लिया। घटना के दौरान सीमा सड़क पर गिर पड़ीं, जिससे उनके बेटे अर्पण के हाथ में चोट आई।

सोने की चेन लेने गई थी महिला, लौटते वक्त हुई घटना

सीमा ठाकुर बारीडीह में बेकरी चलाती हैं। बुधवार शाम अपने बेटे के साथ साकची में सोने की चेन लेने गई थीं। रात करीब 8:45 बजे जब वे ब्राह्मणी रोड बाइक सवार दो युवक पीछे से आए। उनमें से एक के पास पिस्टल भी थी। उन्होंने स्कूटी पर रखे पर्स को छीन लिया और फरार हो गए।

पर्स में थे नकद, चेन और अन्य सामान

सीमा ने बताया कि पर्स में मोबाइल, एटीएम कार्ड, 5,000 रुपये नकद और सोने की चेन थी। घटना के बाद सीमा ने अपने परिजनों को फोन कर सूचना दी। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।

मोबाइल लौटाने आया युवक बना सवाल

सीमा के अनुसार, जब वे लोग थाने में थे, तभी रात करीब 9:30 बजे एक युवक उनकी दुकान पर पहुंचा। उसने दुकान के स्टाफ को मोबाइल लौटाते हुए कहा कि उसे यह रास्ते पर गिरा मिला है। सीमा ने सवाल उठाया कि युवक को कैसे पता चला कि मोबाइल उनका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मोबाइल लौटाने वाले युवक की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

Related Articles