Home » पहाड़ी मंदिर में दान पेटी से निकले 3,02,525 रुपये, तीन विदेशी मुद्रा भी मिली

पहाड़ी मंदिर में दान पेटी से निकले 3,02,525 रुपये, तीन विदेशी मुद्रा भी मिली

दान में आए पैसों की गिनती की कराई गई वीडियोग्राफी

by Anurag Ranjan
पहाड़ी मंदिर
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : शनिवार को पहाड़ी मंदिर परिसर में रखे गए 11 दान पात्रों के ताले खोले गए। जिसमें से श्रद्धालुओं द्वारा दान की गई राशि की गणना की गई। गणना में कुल 3,02,525 रुपये की राशि प्राप्त हुई, जिसमें 2,42,305 रुपये के नोट और 60,220 रुपये के सिक्के शामिल थे। सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार के आदेश पर कार्यपालक दंडाधिकारी शाइनी तिग्गा की मौजूदगी में दान पेटी से निकले पैसों की गिनती की गई।

इस दौरान पहाड़ी मंदिर विकास समिति के कोषाध्यक्ष कृष्ण कन्हैया, सदस्य राजेश गाड़ोदिया, मदन लाल पारीक, सुनील माथुर, दयाशंकर शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। गिनती के दौरान तीन विदेशी मुद्राएं भी प्राप्त हुईं, जिन्हें समिति के खाते में जमा करने के लिए कोषाध्यक्ष को सौंप दिया गया। इस कार्यक्रम की वीडियोग्राफी भी की गई, ताकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रहे।

गिनती में निकले नोट

नोट कुल राशि
500 रुपये के 71,500
100 रुपये के50,000
50 रुपये के 36,150
20 रुपये के 36,000
10 रुपये के नोट 28,000
मिक्स नोट 20,655

गिनती में निकले सिक्के

सिक्केकुल राशि
20 रुपये के सिक्के1,520
10 रुपये के सिक्के30,000
5 रुपये के सिक्के13,000
2 रुपये के सिक्के11,000
1 रुपये के सिक्के4,700

Related Articles