पलामू : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से यात्रियों को लेकर बिहार के आरा जा रही एक यात्री बस सोमवार की सुबह हरिहरगंज में पलट गई। इस हादसे में 24 यात्री घायल हो गए हैं। इनमें से 12 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। सभी घायलों का प्रारंभिक इलाज हरिहरगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। कुछ यात्रियों को पैर में और कुछ को सिर में गंभीर चोट आई है। घटना के बाद यात्री काफी घबराए हुए थे।
हादसे के बाद फरार हो गया बस का चालक
सूचना मिलने के बाद हरिहरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। बताया जाता है कि बस चालक मौके से फरार हो गया है। बस स्लीपर थी और उसमें लगभग 60 यात्री सवार थे। यात्रा के दौरान यात्रियों ने बताया कि बस कई किलोमीटर पहले से अनियंत्रित हो गई और चालक की हालत भी संदिग्ध लग रही थी। बस कभी दाएं तो कभी बाएं मुड़ रही थी, जैसे चालक नींद में गाड़ी चला रहा हो।
नींद में था चालक, इसलिए हुआ हादसा
संभवत: चालक की लापरवाही और नींद के कारण बस की गति धीमी हो गई थी और जैसे ही बस हरिहरगंज के सुल्तानी गांव के पास शिवालिया कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप के सामने पहुंची, अचानक डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। बस का आकार बड़ा था और यह स्लीपर बस थी, जिससे यात्री नीचे और ऊपर दोनों हिस्सों में बैठे हुए थे। कुछ यात्री तो स्लीपर में सो रहे थे, लेकिन जैसे ही बस पलटी, यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई।
घायलों में छह की हालत चिंताजनक
कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी और स्थानीय लोग घायल यात्रियों को बाहर निकालने में मदद के लिए दौड़े। इसके बाद 108 एंबुलेंस और कंस्ट्रक्शन कंपनी की एंबुलेंस से उन्हें हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। इलाज के दौरान पता चला कि लगभग 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनमें से छह की हालत चिंताजनक थी। इन गंभीर घायलों को इलाज के लिए अन्य स्थानों पर रेफर कर दिया गया है।
इन यात्रियों को आई है गंभीर चोट
जिन यात्रियों को गंभीर चोटें आईं, उनमें शिकारहोरा की रमावती देवी, रसरपुर के पंकज कुमार सिंह, पर्वतपुर की कंचन देवी, बतरीखराव की सुमित्रा देवी, हसनबाजार के प्रेम कुमार, और भरत कुमार गुप्ता (सभी आरा जिले के) शामिल हैं। इनके अलावा, बिसैनीकला रोहतास की तैमून निशा, बचरीथीरु के गणेश कुमार और सहार (भोजपुर) की कमलावती देवी भी जख्मी हुई। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को उपचार के लिए अन्य अस्पतालों में भेजा गया। घटना के बाद हरिहरगंज थाना प्रभारी इंस्पेक्टर चंदन कुमार अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जख्मी यात्रियों का इलाज कराया जा रहा है और बस को जब्त किया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है, ताकि यह पता चल सके कि बस पलटने की असली वजह क्या थी।
Read also JEE Main: 99 पर्सेंटाइल की राह नहीं है मुश्किल, अगर छात्र ये ट्रिक अपनाएं तो