Home » झारखंड में पति-पत्नी गैंग का खुलासा, इस तरह लूट की घटनाओं को देते थे अंजाम

झारखंड में पति-पत्नी गैंग का खुलासा, इस तरह लूट की घटनाओं को देते थे अंजाम

मोबाइल एप के माध्यम से बुकिंग करके लूटपाट की घटना को अंजाम देने का काम पति-पत्नी करते थे। दोनों एप के माध्यम से पहले बाइक अथवा टैक्सी की बुकिंग करते थे।

by Anurag Ranjan
झारखंड में पति-पत्नी गैंग का खुलासा, इस तरह लूट की घटनाओं को देते थे अंजाम
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड की राजधानी रांची के अलग-अलग क्षेत्रों में पति-पत्नी गिरोह बनाकर रात में लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। ऑनलाइन एप द्वारा दंपती बाइक या टैक्सी की बुकिंग करते थे और पिकअप प्वाइंट पर पहुंचते ही चालक से लूटपाट कर लेते थे। पुलिस ने इस मामले में पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

ऐसे हुआ लूटपाट की घटना का खुलासा

झारखंड की राजधानी रांची से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसमें एक दंपती द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब एक पीड़ित चालक ने इस संबंध में थाने में अपनी प्राथमिक की दर्ज कराई। पुलिस ने पति-पत्नी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है।

बाइक चालक से बहाने से मोबाइल मांग कर रख लिया बैग में

पंडरा फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय विवेक कुमार ने जगन्नाथपुर थाना में एक एफआईआर दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी की रात को लगभग 10.30 बजे वह हिनू चौक पर थे। उसी समय एप पर एक बुकिंग मिली। बुकिंग हटिया रेलवे स्टेशन रोड से हरमू चौक तक जाने के लिए थी। जब वह कस्टमर को पिकअप करने के लिए लोकेशन पर पहुंचे, तो वहां एक लड़की खड़ी थी। लड़की ने बाइक चालक से अपने घर वालों से बात करने के लिए मोबाइल मांगा। मोबाइल देने पर थोड़ी देर तक उसने फोन पर बात करने का नाटक किया और फिर फोन को अपने बैग में रख लिया। उसके बाद तुरंत उसका सहयोगी (पति) भी वहां पर पहुंच गया। उसने बाइक चालक पर चाकू से हमला करके उससे लूटपाट की।

दंपती इस तरह लूटपाट की घटना को देते थे अंजाम

मोबाइल एप के माध्यम से बुकिंग करके लूटपाट की घटना को अंजाम देने का काम पति-पत्नी करते थे। दोनों एप के माध्यम से पहले बाइक अथवा टैक्सी की बुकिंग करते थे। ड्राइवर के पिकअप लोकेशन पर पहुंचने पर उससे उसका मोबाइल छीन लेते थे। उसके बाद पत्नी चालक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर पति को बुला लेती थी। दोनों चालक को चाकू का भय दिखाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। इस तरीके से उन्होंने कई बाइक चालकों के साथ भी लूटपाट की है।

Read Also: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ : RPF की रिपोर्ट में खुलासा – बढ़ती भीड़ और अनाउंसमेंट के कारण मची अफरातफरी

Related Articles