जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी की छात्रा ने यूजीसी नेट क्वालीफाई कर लिया है। छात्रा अनीशा कौर ने यूजीसी नेट क्वालीफाई किया है। अब वह असिस्टेंट प्रोफेसर बनेंगी। उन्होंने 300 नंबर पूर्णांक में से 208 पूर्णांक हासिल किया है। अनीशा कौर ने झारखंड और अपने शहर जमशेदपुर का नाम रौशन किया है। उनका सब्जेक्ट इतिहास था। गौरतलब है कि यूजीसी नेट की परीक्षा दिसंबर 2024 सत्र के नतीजे की घोषणा की गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट यूजीसी नेट पर अपने स्कोर कार्ड देख सकते हैं। यूजीसी नेट 2024 की परीक्षा 3 जनवरी से 27 जनवरी के बीच देशभर में आयोजित की गई थी। अनीशा कौर ने भी यह परीक्षा दी थी। उनका रिजल्ट आने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। उनकी मां परमजीत कौर और पिता गुरदीप सिंह काफी खुश हैं कि उनकी बेटी असिस्टेंट प्रोफेसर बन गई है। अनीशा कौर अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देती हैं। उनका कहना है कि उनके माता-पिता हमेशा उनका हौसला बढ़ाते रहे। अनिशा कौर कहती हैं कि उनकी बचपन से तमन्ना थी कि वह प्रोफेसर बनें और उनकी यह ख्वाहिश पूरी हो गई है। गौरतलब है कि यूजीसी नेट की परीक्षा जो अलग-अलग तिथियों में देश भर में आयोजित की गई थी। इसमें कुल 849166 रजिस्टर्ड उम्मीदवारों में से 649490 छात्रों ने परीक्षा दी थी।
UGC NET : जमशेदपुर की छात्रा ने क्वालीफाई किया यूजीसी नेट, बनेंगी असिस्टेंट प्रोफेसर
written by Mujtaba Haider Rizvi
136

Mujtaba Haider Rizvi
मुजतबा हैदर रिज़वी को पत्रकारिता का 22 साल का अनुभव है। उन्होंने अमर उजाला से पत्रकारिता की शुरूआत की थी। इसके बाद दैनिक जागरण, लगातार न्यूज़ मीडिया, न्यूज़ 11 भारत डिजिटल और फिफ्थ पिलर डिजिटल में काम किया है।