सिवान : होली के उत्सव से पहले बिहार के सिवान जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तीन भाइयों की नदी में डूबने से मौत हो गई। जहां एक ओर लोग होली की तैयारियों में व्यस्त थे, वहीं दरौली थाना क्षेत्र के मंगरौली गांव में मातम का माहौल था। इस हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है।
दर्दनाक हादसा
मंगरौली गांव के तीन भाई सरयू नदी में नहाने गए थे। वे शुरुआत में नदी के किनारे आराम से नहा रहे थे, लेकिन एक भाई मजाक करते हुए पीपा पुल के पास कूदने लगा और अचानक गहरे पानी में चला गया। यह देख दूसरा भाई उसे बचाने के लिए गहरे पानी में कूद पड़ा, लेकिन वह भी डूबने लगा। जब तीसरे भाई ने देखा कि दोनों भाई डूब रहे हैं, तो वह भी उन्हें बचाने के लिए नदी में कूदा, लेकिन उसे भी इस हादसे से नहीं बचाया जा सका।
ग्रामीणों ने की मदद
नदी के किनारे पर एक व्यक्ति ने तीनों भाइयों को डूबते हुए देखा और शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उसी समय 112 पुलिस की टीम को सूचना दी गई, और पुलिस ने तुरंत गोताखोरों को बुलवाया। गोताखोरों ने तीनों शवों को नदी से बाहर निकाला और अस्पताल भेज दिया। हालांकि, अस्पताल में डॉक्टरों ने तीनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की शिनाख्त
मृतकों की पहचान सन्नी कुमार, सूरज कुमार और रितेश कुमार के रूप में हुई है। ये तीनों भाई मंगरौली गांव के रहने वाले थे। मृतक सन्नी के पिता चंदन तिवारी ने बताया कि उनका बेटा पहले नदी में छलांग लगा रहा था और उसे बचाने के लिए ये दोनों कूद पड़े। लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था और तीनों की जान चली गई। चंदन तिवारी ने बताया कि मेरे बेटे ने पहले नदी में छलांग लगाई, फिर उसे बचाने के चक्कर में सूरज और रितेश की जान भी चली गई। ये दोनों चचेरे और फुफेरे भाई थे।
पुलिस कर रही है जांच
घटना की सूचना मिलते ही दरौली थाना प्रभारी रौशन कुमार ने गोताखोरों की टीम को मौके पर भेजा। तीनों शवों को नदी से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थाना प्रभारी ने कहा, “हादसे की सूचना मिलते ही हमने गोताखोरों को बुलवाया और शवों को निकालकर अस्पताल भिजवाया। तीनों युवक आपस में भाई थे, और उनका असमय निधन हुआ है।”