जमशेदपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जमशेदपुर की टीम ने बागबेड़ा थाने में पदस्थापित एसआइ शशि भूषण राय को 15 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। सोमवार की सुबह करीब 11.30 बजे की गयी छापेमारी में आरोपी के पास से रिश्वत के रुपये बरामद किये गये।
इसके बाद टीम आरोपी एसआइ को लेकर उसके घर पहुंची। वहां कई दस्तावेजों की जांच की। प्रक्रिया पूरी होने के बाद आरोपी को सोनारी एसीबी थाना लाया गया। फिलहाल टीम के अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं। आरोप है कि जमीन विवाद के केस से नाम हटाने के बदले आरोपी की तरफ से शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गयी थी। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शशि भूषण कुछ माह बाद ही रिटायर होने वाला था।
कुछ ऐसा है पूरा मामला:
बागबेड़ा निवासी राजू सिंह ने 15 सितंबर को इस मामले की एसीबी से शिकायत की थी। बताया था कि जमीन विवाद में बेवजह उसका नाम दर्ज किया गया। अब नाम हटाने के लिए एसआइ शशि भूषण राय 20 हजार रुपये की मांग कर रहा है। एसीबी ने अपनी जांच में मामला सही पाया।
एसीबी ने ऐसे फंसाया अपने जाल में:
एसीबी टीम ने राजू को रुपये देकर एसआइ शशि भूषण के पास भेजा। सोमवार को 15 हजार रुपये देने के बाद की बात हुई थी। शेष पांच हजार रुपये का भुगतान मंगलवार को किया जाना था। इससे पहले ही टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
READ ALSO : जमशेदपुर में डेंगू के 57 नए मरीज मिले, संख्या बढ़कर हुई 700 से अधिक