हेल्थ डेस्क, जमशेदपुर : जमशेदपुर व उसके आस-पास के क्षेत्रों में डेंगू तेजी से बढ़ रहा है। बीते 48 घंटों के अंदर डेंगू के कुल 57 नए मरीज मिले हैं। सोमवार को 23 व
रविवार को 34 मरीज मिले थे। इन मरीजों का इलाज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहा है। अबतक कुल 5522 सैंपल की हुई हैं। इसमें 716 मरीजों की पुष्टि हुई है। वर्तमान में 292 मरीजों का इलाज शहर के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इसमें नौ की स्थिति गंभीर है, जिनका इलाज आइसीयू में चल रहा है। वहीं, 283 को सामान्य वार्डों में भर्ती किया गया है। सोमवार को 81 मरीजों की छुट्टी अस्पताल से हुई।
डेंगू से पांच मरीजों की हो चुकी हैं मौत
जमशेदपुर व उसके आस-पास के क्षेत्रों में डेंगू से अबतक पांच मरीजों की मौत हो चुकी हैं। युवा से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं। ऐसे में किसी व्यक्ति में अगर डेंगू के लक्षण सामने आए तो उसकी जांच कराएं। ताकि समय पर इलाज शुरू हो सकें।
डेंगू की जांच व इलाज की सुविधा निश्शुल्क
जमशेदपुर में डेंगू की जांच व इलाज की सुविधा निश्शुल्क है। ऐसे में अगर आपको चिकित्सक जांच कराने की सलाह देते हैं तो आप सदर अस्पताल या फिर एमजीएम अस्पताल में अपना सैंपल दे सकते हैं। इसके अलावा जिला सर्विलांस विभाग में भी सैंपल दे सकते हैं। रिपोर्ट 48 घंटे के अंदर आपको मिल जाएगी।
यहां इलाज की सुविधा
डेंगू के बढ़ते मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कालेज अस्पताल व परसुडीह स्थित सदर अस्पताल में इलाज की व्यवस्था की गई है। वर्तमान में एमजीएम अस्पताल में 10 बेड व सदर अस्पताल में 10 बेड लगाए गए हैं। जल्द ही बेडों की संख्या बढ़ाने पर चर्चा चल रही है।
जांच के लिए ज्यादा राशि लेने वाले पैथोलॉजी सेंटरों पर होगी कार्रवाई
अभी डेंगू के नाम पर मनमानी राशि वसूली जा रही है। इसे लेकर जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। जिला प्रशासन ने डेंगू के कार्ड टेस्ट के लिए निजी अस्पताल व पैथोलॉजी सेंटरों को 300 रुपये से अधिक नहीं लेने की हिदायत दी है।
जांच अभियान रहेगा जारी
जिला प्रशासन की ओर से पैथोलॉजी व निजी अस्पतालों की जांच अभियान जारी रहेगा। इस दौरान अगर किसी तरह की शिकायत मिली तो उनके खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी। अभी तक छह निजी पैथोलॉजी सेंटर व दो अस्पताल का निरीक्षण किया गया है। पहले चरण में चेतावनी देकर छोड़ दी गई। लेकिन अब सख्ती के साथ कार्रवाई होगी।
जांच कर लौटी केंद्रीय टीम
डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए पटना क्षेत्रीय कार्यालय से आई राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनवीबीडीसीपी) की टीम जांच कर लौट गई है। टीम का नेतृत्व कंसल्टेंट प्रभात भारतीय कर रहे थे। उनके नेतृत्व में टीम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों को देखा और उसका रिपोर्ट तैयार किया है। ये रिपोर्ट उनके द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपी जाएगी। ताकि उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा सकें।
READ ALSO : पपीता फल नहीं औषधि, जानिए इसके फायदे
अभी तक इन-इन सेंटरों पर हुई हैं छापेमारी
स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत अभी तक छह पैथोलॉजी सेंटर व दो अस्पतालों में जाकर छापेमारी की गई है। इसमें साकची स्थित लाइफ लाइन नर्सिंग होम व पैथोलॉजी सेंटर, बारीडीह मर्सी अस्पताल व पैथोलॉजी सेंटर के अलावा बाराद्वारी स्थित हेल्थ मेट पैथोलॉजी सेंटर शामिल हैं। इसके अलावा साकची स्थित डॉक्टर डायग्नोस्टिक, कुमार पैथोलॉजी व डायग्नो डायग्नोस्टिक के यहां छापेमारी की गई है। इन सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। लेकिन अब किसी तरह की खामियां मिलने पर सख्ती के साथ कार्रवाई होगी।