टेक्नोलॉजी डेस्क : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo A2 Pro) ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन लेकर आ रही है। भारत में ओप्पो के फोन को बेहद पसंद किया जाता है। इसकी उत्कृष्ट कैमरा क्वालिटी के चलते भी इसे खासा पसंद किया जाता है। यहां तक की फोटोग्राफी के शौकीन लोगों को इस कंपनी का स्मार्टफोन बेहद ही पसंद है और लोग oppo A2 Pro के लॉन्च के लिए बड़ी ही बेताबी से इंतजार कर रहे थे।
आपको बता दें कि ओप्पो ने अपनी इस नए स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है और जल्द ही यह स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी के ए सीरीज का हिस्सा है यह स्मार्टफोन। इस चीनी कंपनी ने स्मार्टफोन में कई अन्य और बेहद खास तरीके के फीचर भी दिए हैं।
लुक भी है काफी आकर्षक
फीचर्स के साथ-साथ इस नए स्मार्टफोन का लुक भी बेहद लुभावना है। हो ना हो यह युवाओं की पहली पसंद जरूर बनेगी। फीचर्स की बात करें तो इस नए स्मार्टफोन में कंपनी ने एफएचडी प्लस डिस्प्ले के साथ मीडियाटेक चिपसेट दिया है। 5000 माह की दमदार बैटरी दी है। इसके अलावा फोन में 64mp का पावरफुल कैमरा दिया है।
कौन-कौन से कलर, क्या है कीमत?
अगर इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 1799 युआन यानी कि लगभग 20800 तय की गई है। इस आकर्षक स्मार्टफोन को वास्ट ब्लैक, डेजर्ट ब्राउन और ट्वालाइटर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 22 सितंबर से यह नया स्मार्टफोन चीन के बाजारों में सेल के लिए उपलब्ध रहेगा। हालांकि आपको बता दें कि इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि यह स्मार्टफोन हमारे भारत में कब लॉन्च होगा।
READ ALSO : रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट क्या होता है? इनके बढ़ने-घटने से बैंको पर क्या पड़ता है असर…
Oppo A2 Pro के फीचर्स
इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो 6.7 inch कवर्ड OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 920nits पिक ब्राइटनेस, 240 Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर है, तथा इसे 12 जीबी तक LPDDR4X Ram or 512 gb UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज है।
इसके अलावा डिवाइस में 12GB तक वर्चुअल रैम भी मिलता है। कैमरा की बात करें तो इस डिवाइस में डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 64MP प्राइमरी सेंसर और 2MP पोर्ट्रेट सेंसर है। इस फोन में आपको 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh बैटरी मिलती है। इसके अलावा फोन में आपको 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।