रांची : केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 55 प्रतिशत कर दिया है। यह महंगाई भत्ता पहले 53% था। इसमें दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य सरकार ने भी अपने कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया है। झारखंड सरकार के वित्त विभाग के सचिव प्रशांत कुमार ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है।
इस आदेश में कहा गया है कि राज्य के सेवी वर्ग जिनका सप्तम वेतन पुनरीक्षण सरकार के 1 जनवरी साल 2016 के आदेश से किया गया है, उन्हें उनका महंगाई भत्ता अब 55% स्वीकृत किया जाए। आदेश में कहा गया है कि झारखंड सेवा संहिता के परिभाषित नियम के अनुसार मूल वेतन पर महंगाई भत्ता देय है। परंतु विशेष वेतन या व्यक्तिक वेतन पर यह महंगाई भत्ता देय नहीं होगा।
आदेश में कहा गया है कि महंगाई भत्ता की बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर 8 मई की बैठक में मंत्री परिषद की स्वीकृति मिल चुकी है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय ने 2 अप्रैल को आदेश जारी कर महंगाई भत्ते की दर को 53% से बढ़ा कर 55 प्रतिशत कर दिया था।