खूंटी: सरकारी योजनाओं में किस कदर भ्रष्टाचार फैला हुआ है, इसका उदाहरण समय-समय पर सामने आ ही जाता है। जैसे-तैसे आधे-अधूरे काम को कर भुगतान लेने की कवायद शुरू हो जाती है। ऐसे ही एक मामले में खूंटी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अधूरे सड़क निर्माण को लेकर गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है। मारंगहादा थाना क्षेत्र के लांदूप पंचायत अंतर्गत बिचागुटू से रांगरोंगट तक प्रस्तावित 4.85 किलोमीटर सड़क निर्माण को अधूरा छोड़ कर संवेदक ने कार्यस्थल पर ‘निर्माण कार्य पूर्ण’ का बोर्ड लगा दिया है। इस धोखाधड़ी के खिलाफ ग्रामीणों ने सांसद कालीचरण मुंडा से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है।
जेसीबी से उखाड़कर कच्ची हालत में छोड़ दी सड़क
उक्त सड़क को जेसीबी मशीन से उखाड़ कर कच्ची हालत में छोड़ दिया गया है। जगह-जगह गड्ढे और उखड़े पत्थरों के कारण यहां से गुजरने वाले दोपहिया वाहन चालकों को गंभीर जोखिम उठाना पड़ रहा है। साथ ही, धूल-मिट्टी से स्थानीय लोगों का जीवन भी प्रभावित हो रहा है।
दिसंबर में ही हो जाना था निर्माण का काम
निर्माण स्थल पर लगे बोर्ड में कार्य प्रारंभ की तिथि 4 मार्च 2024 और कार्य समाप्ति की तिथि 3 दिसंबर 2024 दर्ज है। बावजूद इसके संवेदक द्वारा बोर्ड पर “निर्माण कार्य पूर्ण” लिखा गया है, जो स्पष्ट रूप से भ्रांति फैलाने वाला और भ्रष्टाचार की ओर इशारा करने वाला कदम है।
ग्रामीणों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन
अधूरी सड़क निर्माण के खिलाफ आवाज उठाने वालों में बोरजो मुंडा, सागर मुंडा, सुखदास मुंडा, लोहर सिंह मुंडा, राजा मुंडा सहित कई ग्राम प्रधान और ग्रामीण शामिल थे। उन्होंने सांसद से अपील की कि सड़क निर्माण कार्य को अविलंब पूरा कराया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों व ठेकेदारों पर कार्रवाई की जाए।
बारिश से पहले कार्य नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
लांदूप पंचायत की मुखिया मंगा नाग ने फोन पर बताया कि विभागीय और संवेदकीय लापरवाही के कारण ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बारिश से पहले सड़क निर्माण पूरा नहीं हुआ, तो जनआंदोलन किया जाएगा।
विभाग ने कहा- राशि नहीं मिलने से अधूरा है कार्य
ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता सुशील झा ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत के बाद स्थल का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द निर्माण कार्य दोबारा शुरू किया जाएगा। बोर्ड में ‘कार्य पूर्ण’ दर्शाने के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि कागजों में फिलहाल कार्य निर्माणाधीन ही है।
Read Also- Jharkhand News : हजारीबाग बस दुर्घटना : खाई में पलटी बस, छह यात्री घायल, तीन की हालत गंभीर


