Home » UPSC IFS Final Result 2024 घोषित, कनिका अनभ बनीं टॉपर – यहां देखें टॉपर लिस्ट और डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट PDF

UPSC IFS Final Result 2024 घोषित, कनिका अनभ बनीं टॉपर – यहां देखें टॉपर लिस्ट और डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट PDF

इस साल UPSC IFS 2024 टॉपर बनी हैं Jharkhand की कनिका अनभ, जिनका रोल नंबर है 4117694।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा परीक्षा 2024 (UPSC IFS 2024) का फाइनल रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर 19 मई 2025 को जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के इंटरव्यू राउंड में भाग लिया था, वे अब अपना UPSC IFS Final Result 2024 PDF डाउनलोड कर सकते हैं और अपना नाम या रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
इस साल UPSC IFS 2024 टॉपर बनी हैं कनिका अनभ, जिनका रोल नंबर है 4117694।

UPSC Indian Forest Service Exam 2024 का पूरा शेड्यूल
• प्रीलिम्स परीक्षा : UPSC CSE प्रीलिम्स के साथ
• IFS मेंस परीक्षा : 24 नवंबर से 01 दिसंबर 2024
• इंटरव्यू / पर्सनालिटी टेस्ट : 21 अप्रैल से 02 मई 2025
• फाइनल रिजल्ट जारी : 19 मई 2025

UPSC IFS Result 2024 ऐसे करें चेक – स्टेप बाय स्टेप गाइड

  1. UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर ‘What’s New: सेक्शन में जाएं।
  3. ‘Indian Forest Service Examination, 2024 Final Result’ लिंक पर क्लिक करें।
  4. UPSC IFS Result 2024 PDF फाइल ओपन करें।
  5. Ctrl+F दबाकर अपना रोल नंबर या नाम सर्च करें।
  6. फाइल को भविष्य के लिए डाउनलोड और सेव कर लें।

UPSC IFS 2024 टॉपर लिस्ट – टॉप 10 रैंकर्स की पूरी सूची
रैंक नाम रोल नंबर

1.कनिका अनभ : 4117694

  1. खंडेलवाल आनंद अनिल कुमार : 1402724
  2. अनुभव सिंह : 0308478
  3. जैन सिद्धार्थ पारसमल ; 0508155
  4. मंजूनाथ शिवप्पा निदोनी : 0316502
  5. संस्कार विजय : 0104385
  6. मयंक पुरोहित : 0814973
  7. सनीष कुमार सिंह : 0323525
  8. अंजलि सोंढिया : 0409479
  9. सत्य प्रकाश : 1512806

UPSC IFS Final Result 2024 PDF में क्या-क्या होगा

• चयनित उम्मीदवारों के नाम
• रोल नंबर
• मेरिट रैंक
• कुल चयनित उम्मीदवारों की संख्या

जरूरी लिंक:
• UPSC Official Website
• UPSC IFS 2024 Final Result PDF – Click Here

अगर आपने UPSC Indian Forest Service Examination 2024 में हिस्सा लिया था, तो अब समय है अपना फाइनल परिणाम चेक करने का। UPSC IFS Final Result 2024 घोषित हो चुका है और साथ ही टॉपर लिस्ट भी जारी कर दी गई है। सभी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट जरूर देखें और पीडीएफ सेव करना न भूलें।

Related Articles