Home » RANCHI NEWS: गिरफ्तार आईएएस विनय चौबे की हालत स्थिर, रिम्स में मेडिकल टीम रखेगी नजर

RANCHI NEWS: गिरफ्तार आईएएस विनय चौबे की हालत स्थिर, रिम्स में मेडिकल टीम रखेगी नजर

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: झारखंड भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) द्वारा गिरफ्तार किए गए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है और फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। रिम्स प्रशासन की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार उन्हें मेडिसिन विभाग के डॉ. ऋषि तुहिन गुड़िया की निगरानी में रखा गया है। इसके साथ ही उनकी जांच के लिए एक विशेष मेडिकल टीम गठित की गई है। जिसमें डॉ अजीत डुंगडुंग (मेडिसिन), डॉ प्रज्ञा पंत (नेफ्रोलॉजी) और डॉ मृणाल कुंज (कार्डियोलॉजी) शामिल हैं। डॉ प्रज्ञा पंत द्वारा की गई किडनी जांच के बाद उन्हें पूर्व में दी गई दवाओं का सेवन जारी रखने की सलाह दी गई है। इसके अलावा उनके रक्त और मूत्र की नियमित जांच की जा रही है, जिसके आधार पर आगे की ट्रीटमेंट में आवश्यक बदलाव किए जाएंगे।

बता दें कि उन्हें हाई ब्लड प्रेशर और किडनी संबंधी दिक्कतों की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था। गौरतलब है कि विनय चौबे को एसीबी ने एक बड़े भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया था। उन पर पद का दुरुपयोग करने और वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप हैं। गिरफ्तारी के बाद वे न्यायिक हिरासत में थे। फिलहाल स्वास्थ्य कारणों से उन्हें अस्पताल में रखा गया है और उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Related Articles