Home » Jamshedpur News : तालाब में नहाने गया युवक नहीं लौटा, पटमदा के पवनपुर गांव में डूबने से दर्दनाक मौत

Jamshedpur News : तालाब में नहाने गया युवक नहीं लौटा, पटमदा के पवनपुर गांव में डूबने से दर्दनाक मौत

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : पटमदा थाना क्षेत्र के पवनपुर गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में गांव के 35 वर्षीय युवक सम्बर मुर्मू की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बताया गया कि वह दोपहर में अकेले नहाने के लिए गांव के तालाब गया था लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटा। जब करीब दो घंटे बीत गए तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तालाब के पास पहुंचने पर वह वहां नहीं मिला, जिसके बाद पानी में खोजबीन की गई। अंततः दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उसका शव तालाब से निकाला गया।

शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम छा गया। सम्बर मुर्मू अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसके परिवार में पत्नी मंगली मुर्मू (30), तीन बेटियां – पूजा (13), जननी (11) और शिवानी (9) हैं। वह परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य भी था।पारा लीगल वॉलेंटियर (पीएलवी) निताई चंद्र गोराई ने बताया कि युवक की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिजनों के अनुसार उसे किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी। आशंका जताई जा रही है कि नहाने के दौरान वह अचानक बेहोश हो गया होगा और गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

घटना के समय घर में सम्बर मुर्मू के चचेरे भाई की बेटी की ‘नत्ता’ (छठी) का कार्यक्रम था, जिस कारण घर में खुशी का माहौल था। उसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बामनी गांव निवासी रवि माझी भी पहुंचे थे, लेकिन गांव आते ही उन्हें यह दुखद खबर मिली। सूचना मिलने पर पटमदा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग से परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया गया है।

Read also – Jamshedpur Gurudwara Election: साकची गुरुद्वारा कमेटी चुनाव की पूरी प्रक्रिया रद्द, अब नए सिरे से होगा चुनाव

Related Articles