Home » XISS RANCHI NEWS: एक्सआईएसएस में नए सत्र की शुरुआत, 3 स्टूडेंट्स को मिली अवनीश देव मेमोरियल स्कॉलरशिप

XISS RANCHI NEWS: एक्सआईएसएस में नए सत्र की शुरुआत, 3 स्टूडेंट्स को मिली अवनीश देव मेमोरियल स्कॉलरशिप

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): रांची स्थित जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (XISS) में शैक्षणिक सत्र 2025-27 की औपचारिक शुरुआत बुधवार को फादर माइकल वैन डेन बोगार्ट ऑडिटोरियम में हुई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और प्रार्थना से हुई। इस सत्र में ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, रूरल मैनेजमेंट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, और मार्केटिंग मैनेजमेंट प्रोग्राम में देशभर से 300 से अधिक छात्रों ने एडमिशन लिया है।

डायरेक्टर डॉ जोसेफ मारियानस कुजूर एसजे ने स्टूडेंट्स को NEP 2020 के विजन से अवगत कराते हुए ‘इंडस्ट्री रेडी’ बनने की प्रेरणा दी। फादर खेस ने “B to D” अवधारणा के जरिए जीवन के विकल्पों के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ डी के सिंह ने मूल्यों और आचरण के साथ लीडर बनने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर ‘मारुति सुजुकी-XISS अवनीश कुमार देव मेमोरियल स्कॉलरशिप’ भी प्रदान की गई। वर्ष 2012 में मारे गए पूर्व छात्र अवनीश देव की स्मृति में स्थापित इस स्कॉलरशिप के लिए 2024-26 बैच की HRM की तीन स्टूडेंट्स विशाखा कुमारी, वैभव विशाल और रितुपर्णा डे को 1 लाख की राशि दी गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ शारदा सिंह और डॉ मधुमिता सिन्हा ने किया।

ये रहे मौजूद 

मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ डी के सिंह उपस्थित रहे। साथ ही lफादर अजीत कुमार खेस एसजे, सलिल लाल CHRO मारुति सुजुकी इंडिया, सुपर्णा प्रसाद देव निदेशक,ल रक्षा मंत्रालय, डॉ प्रदीप केरकेट्टा एसजे और डॉ अमर तिग्गा डीन एकेडमिक्स मौजूद रहे।


Related Articles