Jamshedpur News : राज्य सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के तहत डिग्री महाविद्यालयों से इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद करने के फैसले के विरोध में शनिवार को पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय पर छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम ज्ञापन सौंपा और इस निर्णय में हस्तक्षेप करने की मांग की।
इंटरमीडिएट छात्र संघर्ष समिति के प्रतिनिधि हेमंत पाठक ने कहा कि सरकार का यह निर्णय लाखों छात्रों के भविष्य को प्रभावित करेगा। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति को पूरी तरह से लागू करने की समयसीमा 2026 तक तय है। ऐसे में जब वर्तमान छात्र अपने कोर्स की अंतिम कक्षा में हैं, उस स्थिति में अचानक सत्र के बीच में पढ़ाई रोकना न केवल अनुचित है, बल्कि यह छात्रों के शैक्षणिक जीवन के साथ अन्याय भी है।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि सत्र समाप्त होने में मात्र छह महीने शेष हैं और इस दौरान पढ़ाई बंद होने से छात्रों को मानसिक व शैक्षणिक दोनों ही प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। छात्रों ने आग्रह किया कि मुख्यमंत्री राज्यपाल से इस विषय पर बात करें और इस आदेश पर पुनर्विचार कराएं।
साथ ही छात्रों ने यह भी मांग की कि जब तक यह सत्र समाप्त नहीं होता, तब तक महाविद्यालयों के शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों की सेवाएं लेकर पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाया जाए, ताकि किसी भी छात्र का भविष्य खतरे में न पड़े।
प्रदर्शनकारी छात्रों ने स्पष्ट किया कि वे उम्मीद करते हैं कि राज्य सरकार उनकी बातों को गंभीरता से लेगी और उनके हितों की रक्षा के लिए उचित निर्णय लेगी।