Home » Jamshedpur Crime : जमशेदपुर में असलहे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालना पड़ा महंगा, तीन युवक गिरफ्तार

Jamshedpur Crime : जमशेदपुर में असलहे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालना पड़ा महंगा, तीन युवक गिरफ्तार

by Mujtaba Haider Rizvi
जमशेदपुर में तीन आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur Crime : जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र में हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर पोज देने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन युवकों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया था।

सोमवार देर रात वायरल फोटो में युवक देसी कट्टा और अन्य हथियारों के साथ खड़े नजर आ रहे थे। तस्वीरों के जरिए वे न सिर्फ सनसनी फैलाने की कोशिश कर रहे थे, बल्कि आम लोगों में भय का माहौल भी पैदा करना चाहते थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए उलीडीह ओपी प्रभारी ने एक विशेष टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लगातार छापेमारी की और तीन युवकों रितेश सिंह, अशोक गुप्ता और राज कुमार मुखिया उर्फ राज बच्चा को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से एक काले और सिल्वर रंग का देसी कट्टा और एक सैमसंग टच स्क्रीन मोबाइल फोन भी जब्त किया है।

Jamshedpur Crime : हथियार के बारे में पता लगा रही पुलिस

पुलिस इन युवकों से पूछताछ कर रही है कि उनके पास हथियार कहां से आए और क्या वे किसी संगठित अपराध या गैंग से जुड़े हुए हैं। साथ ही, यह भी पता लगाने की कोशिश हो रही है कि सोशल मीडिया पर फोटो डालने के पीछे इनका असली मकसद क्या था। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में लोगों ने राहत की सांस ली है, हालांकि पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके। झारखंड पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना हो रही है, लेकिन यह भी सवाल उठ रहा है कि आखिर हथियार युवाओं तक पहुंच कैसे रहे हैं।

Read also Jamshedpur News : अभी नहीं होगा शिक्षकों का अंतरजिला स्थानांतरण, जिले के 22 शिक्षकों ने डीईओ कार्यालय को दिया था आवेदन

Related Articles